विद्युत विभाग का बड़ा गोलमाल: कर्मचारियों ने बिजली का खंभा तोड़ डाला, उपभोक्ता के घर में एंगल लगाकर खींच दी लाइन

विद्युत विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों का गजब कारनामा सामने आया है। एक दुकानदार ने घर के सामने से खंभा हटाने का आवेदन दिया। स्टाफ ने दुकानदार से सांठगांठ की। रुपए लिए और खंभा शिफ्ट करने की जगह तोड़कर जमींदोज कर दिया। दीवार पर एंगल लगाकर लाइन खींच दी। अब दुकानदार करंट उतरने के डर में जी रहा है।

विद्युत विभाग का बड़ा गोलमाल: कर्मचारियों ने बिजली का खंभा तोड़ डाला, उपभोक्ता के घर में एंगल लगाकर खींच दी लाइन

उपभोक्ता ने किया था लाइन शिफ्टिंग के लिए विभाग के पास आवेदन
लाइन स्टाफ ने की कारस्तानी, अब करंट उतरने का खतरा मंडराने पर उपभोक्ता लगा रहा केबिल हटाने की गुहार
रीवा। यह पूरा कारनामा विद्युत विभाग के शहर संभाग में हुआ है। गल्ला मंडी शहर संभाग में इस समय खुलेआम लूट खसोट मची हुई। अधिकारियों से लेकर लाइनस्टाफ तक उपभोक्ताओं को लूटने और नियम विरुद्ध काम करने में जुटे हुए हैं। इसी का नतीजा है कि एक उपभोक्ता के आवेदन को लाइन स्टाफ ने सीधे हायर कर लिया। दुकानदार ने विभाग के पास दुकान के सामने से खंभा शिफ्ट करने का आवेदन दिया था। एई मेंटीनेंस के पास आवेदन पहुंचा था। खंभा शिफ्टिंग का जो भी खर्चा आता। वह उपभोक्ता भरने के लिए भी तैयार था लेकिन ढेकहा के लाइन स्टाफ ने इसमें खेल कर दिया। दुकानदार से मिले और सीधे कम कीमत पर ही खंभा, लाइन हटाने का ठेका ले लिए। फिर ऐसा कांड किया कि अब पूरा परिवार ही डर के साये में जी रहा है.


लिखित में दिया था आवेदन
ढेकहा वार्ड क्रमांक 5 राजपुत गन सर्विस के सामने वाली गली में रहने वाले सुशील कुमार सोनी ने एक आवेदन सहायक अभियंता मेंंटीनेंस शहर संभाग को 12 सितंबर 2024 को दिया था। आवेदन में उन्होंने घर के ठीक सामने से बिजली के खंभे को हटाने की मांग की थी। साथ ही इसके शिफ्टिंग में जो भी खर्च आता उसे वहन करने का भी आवेदन किया था। इसी खंभे को हटाने की जिम्मेदारी अवैध तरीके से क्षेत्र के लाइनमैन इंन्द्रजीत शर्मा सहित दो आउटसोर्स कर्मचारियों का नाम सामने आया है। मौके पर पहुंचे और खंभे को ही तोड़कर नीचे गिरा दिए। इसके बाद लोहे का एंगल लेकर पहुंचे और उपभोक्ता के घर पर लगा दिया। उसी एंगल पर एलटी लाइन खींच दी।
उपभोक्ता और लाइनमैन की बातचीत का ऑडियो वायरल
विद्युत विभाग के इस कारनामें से उपभोक्ता भी हैरान रह गया। उपभोक्ता से करीब 12 हजार रुपए की राशि ली गई। खंभे को शिफ्ट करने का वायदा किया गया था लेकिन खंभा तोड़कर एंगल में लाइन खींच दी गई। मकान के पिलर में एंगल लगा दिया गया। इससे उपभोक्ता डर गया। उपभोक्ता ने लाइनमैन को फोन कर जमकर खरीखोटी सुनाई थी। इसकी शिकायत अधिकारियेां से करने की बात कही थी। तुरंत आकर लाइन को छत और एंगल से हटाने की भी बात फोन पर कही थी। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ है।


नियम विरुद्ध किया गया काम
विद्युत विभाग में खंभे को तोडऩे पर कायदे से एफआईआर विभाग को कर्मचारी पर किया जाना चाहिए लेकिन इस मामले को कई महीनों बाद भी दबा दिया गया है। अब कर्मचारियों की कारस्तानी सामने आई है। उपभोक्ता घर में करंट उतरने के डर से परेशान हैं। विद्युत विभाग में कर्मचारी, अधिकारियों का यही हाल है। नियमानुसार उपभोक्ता के आवेदन पर स्टीमेट तैयार किया जाना था। सर्वे होना था। इसके बाद खंभा शिफ्टिंग का काम किया जाना था। इससे विभाग को भी फायदा पहुंचता। हालांकि इसमें विभाग के कर्मचारियों ने खंभा को ही तोड़कर सारी समस्या ही खत्म कर दी।
उपभोक्ता ने कहा बिजली विभाग वाले तोड़कर गए खंभा
पीडि़त उपभोक्ता सुशील कुमार सोनी ने बताया कि खंभा और लाइन को शिफ्ट करने का आवेदन किए थे। अब घर के पिलर पर ही एंगल लगाकर तार खींच दिए हैं। घर में करंट उतरने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि खंभा बिजली विभाग वालों ने ही तोड़ा था। तार को दीवार पर खींच कर चले गए हैं।