एक्सीलेंस स्कूल की बड़ी लापरवाही, हायर सेकेण्डरी में नहीं हुआ भविष्य से भेंट कार्यक्रम

मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां शासन के मंशा के अनुसार भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ। सिर्फ माध्यमिक स्कूल में अधिकारी छात्रों से मिली और चली गईं। हाई और हायर सेकेण्डरी के छात्रों को अधिकारी से मिलने का मौका ही नहीं मिला। प्राचार्य की लापरवाही के कारण हाई और हायर सेकेण्डरी के छात्रों को अधिकारी के अनुभव से दूर कर दिया गया।

नायब तहसीलदार का माध्यमिक स्कूल तक ही सिमट गया कार्यक्रम
रीवा।  ज्ञात हो कि मप्र शासन की मंशा के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। प्रवेशोत्सव के तीसरे दिन सभी अधिकारियों की ड्यूटी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक््रम के तहत लगाई गई थी। सभी अधिकारियों को स्कूलों में पहुंच कर छात्रों से रूबरू होना था। उन्हें प्रेरित करना था। मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में प्रशिक्षू नायब तहसीलदार बिंदू तिवारी की ड्यूटी लगाई गई थी। नायब तहसीलदार को मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में पहुंच कर बच्चों से रूबरू होना था। नायब तहसीलदार स्कूल तक तो गईं लेकिन हाई और हायर सेकेण्डरी के छात्रों से रूबरू नहीं हो पाईं। इसके कारण 9 वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को निराशा से गुजरना पड़ा। उन्हें अधिकारियों से रूबरू होने का मौका नहीं मिला। सिर्फ माध्यमिक तक ही अधिकारी सिमट कर रह गईं और यहीं से चली गईं। प्राचार्य की लापरवाही की बात सामने आई है।