वन विभाग की बड़ी लापरवाही: पानी की तलाश में कुंआ में कूद पड़े 8 जंगली सुअर, 1 की मौत

वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा वन्यजीव भुगत रहे हैं। वन्यजीवेां के लिए पानी के कृतिम जलस्रोतों का निर्माण नहीं कराया गया। पानी की व्यवस्था नहीं कराई गई। इसके कारण वन्यजीव गांव की तरफ भाग रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। इस मर्तबा एक वन्यजीव की मौत भी हो गई।

वन विभाग की बड़ी लापरवाही: पानी की तलाश में कुंआ में कूद पड़े 8 जंगली सुअर, 1 की मौत

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र सिरमौर अंतर्गत लालगांव सर्किल में ग्राम पंचायत बरहट में खेत में बने कुआं में 8 जंगली सुअर गिर गए। गांव के लोगों ने कुंआ में देखा तो उनके होश उड़ गए। कुंआ में जंगली सुअर पड़े हुए थे। सकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग से भरत लाल सिंह बीट गार्ड कांकर, प्रेमदास मिश्रा बीटगार्ड पनगड़ी,  पुष्पराज सिंह बीटगार्ड पडऱी, सुरक्षा श्रमिक मौके पर पहुंचे। गांव पहुंचने के बाद कुंआ में गिरे जंगली सुअरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। ग्रामीण जनों की सहायता से जाल के माध्यम से 08 सुअरों को बाहर निकाला गया। इसमें से 01 जंगली सुअर मृत अवस्था में मिला। 01 जंगली सुअर बुरी तरह से घायल हुआ । 06 स्वस्थ जंगली सुअरों को वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया। रेस्क्यू कार्य में भरत लाल सिंह बीटगार्ड कांकर, प्रेमदास मिश्रा बीटगार्ड पनगड़ी, पुष्पराज सिंह बीटगार्ड पडऱी एवं सुरक्षा श्रमिकों का सराहनीय योगदान रहा।