10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब फेल की चिंता नहीं सताएगी, बोर्ड कराएगी दो मर्तबा परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों का साल खराब नहीं होगा। अब साल में दो मर्तबा बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। पहली मर्तबा यदि परीक्षा में छात्र फेल होते हैं तो उन्हें दोबारा आयोजित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा के प्रारूप में संशोधन का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब फेल की चिंता नहीं सताएगी, बोर्ड कराएगी दो मर्तबा परीक्षा
file photo

साल में दो मर्तबा होगी परीक्षा, पूरक को अब द्वितीय परीक्षा कहा जाएगा
पहली मुख्य परीक्षा फरवरी और मार्च में होगी, जो फेल होगा उसे दूसरी परीक्षा में बैठने का मिलेगा मौका
रीवा। अभी तक माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के लिए एक ही मर्तबा परीक्षा आयोजित करती आ रही थी। इस परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को फिर मौका नहंीं मिलता था। इन छात्रों को ओपन बोर्ड या फिर रुक जाना नहीं में ही परीक्षा देकर पास होने का मौका मिलता था। अब ऐसे छात्रों को स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा के नियमों में संशोधन किया है। अध्याय उन्नीस के स्थान पर अध्याय उन्नीस द्वितीय परीक्षा स्थापित कर दिया है। इस नए संशोधन में अब बोर्ड परीक्षाएं साल में दो मर्तबा आयोजित की जाएंगी। इस नए नियम के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल और हायर सेेकेण्डरी के लिए दो परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसमें मुख्य परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएंगी। इसके बाद द्वितीय परीक्षा जुलाई और अगस्त में आयोजित की जाएगी। अभी तक जिस परीक्षा को पूरक परीक्षा कहा जाता था अब उसे द्वितीय परीक्षा के नाम से जाना जाएगा।
इन छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मिलेगा मौका
नए संशोधित नियम के तहत बोर्ड की द्वितीय बोर्ड परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकेंगे जो पहली परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित/अनुतीर्ण रहे होंं। द्वितीय परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे जो किसी विषय में उर्तीण तो हो गए हों लेकिन कम अंक आए हों। अंक सुधार के लिए भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। प्रथम परीक्षा में उत्र्तीण रहे छात्र भी एक या एक से अधिक विषयों में द्वितीय परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। प्रायोगिक विषयों में कोई छात्र प्रथम परीक्षा की प्रायोगिक/ आंतरिक परीक्षा के केवल अनुर्तीण भाग में सम्मलित होने के लिए पात्र होगा। द्वितीय परीक्षा में सम्मलित होने के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा। हालांकि द्वितीय परीक्षा में छात्र विषय परिवर्तन नहीं कर पाएंगे।
कॉलेजों में मिलेगा अस्थाई प्रवेश
इतना ही नहीं ऐसे छात्र जो द्वितीय परीक्षा में शामिल होने वाले होंगे। उन्हें कॉलेजों में भी प्रवेश दिया जाएगा। द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल घोषित होने तक छात्रों को कॉलेज प्राचार्य अस्थाई प्रवेश देंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही ऐसे छात्रों के उत्तीर्ण होने की दशा में उनकी उपस्थिति की गणना की जाएगी।
००००००००००००००००००००