बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, जल्द ही शुरू होने वाली है यह नई लैब, चुटकियों में मिलेगी रिपोर्ट
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें अब चंद मिनट में दूर होंगी। मीटर की जांच के लिए अब शहर संभाग में लैब इंस्टाल कर दी गई है। तीन दिन के अंदर लैब शुरू हो जाएगी। फिर चंद शुल्क अदा कर आधे घंटे में मीटर की जांच उपभोक्ता करा सकेंगे।

शहर संभाग में इंस्टाल किया गया मीटर टेस्टिंग लैब
आधे घंटे में लैब बताएगा मीटर खराब है या ठीक
रीवा। ज्ञात हो कि उपभोक्ताओं को मीटर को लेकर अक्सर शिकायत करती है। मीटर तेज चल रहा है, मीटर बंद है इसके अलावा भी मीटर को लेकर तरह तरह की शिकायतें विभाग के पास पहुंचती है। मीटर से जुड़ी शिकायतों और समाधान के लिए पहले विभाग के साथ ही उपभोक्ताओं को भी भारी मशक्कत करनी पड़ती थी। मीटर जांच के लिए सतना भेजना पड़ता था। इसके कारण जांच के बाद भी उपभोक्ता संतुष्ट नहीं हो पाते थे। अब इस समस्या का निराकरण रीवा में ही हो जाएगा। शहर संभाग में मीटर टेस्टिंग लैब इंस्टाल कर दी गई है। इसका इंस्टालेशन जबलपुर से आई टीम ने किया है। इंस्टालेशन के बाद अब लैब की टेस्टिंग चल रही है। दो से तीन दिनों में यह लैब वर्किंग में आ जाएगा। इसके बाद रीवा में ही मीटर की टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। सतना के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
मीटर सेक्शन में इंस्टाल किया गया है
मीटर टेस्टिंग लैब का इंस्टालेशन शहर संभाग में ही किया गया है। पहले जहां मीटर सेक्शन बनाया गया था। उसी कक्ष में टेस्टिंग लैब को इंस्टाल किया गया है। इसे इस्टाल करने के लिए जबलपुर से टीम आई है। टीम ने टेस्टिंग लैब को इंस्टाल कर दिया गया है। दो से तीन दिनों में यह रिजल्ट भी देने लगेगी।
सिर्फ आधे घंटे में आ जाएगा रिजल्ट
यदि आपको भी अपने घर में लगे मीटर को लेकर डाउट है तो आप भी टेस्टिंग लैब में आवेदन कर जांच करा सकेंगे। इसके लिए आप को मामूली शुल्क अदा करना होगा। मीटर जांच के लिए सबसे पहले उपभोक्ता को मीटर फास्ट का आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद डिमांड जनरेट होगी। उपभोक्ता को डिमांड जनरेट होने के बाद शुल्क जमा करनी होगी। इसके बाद आनलाइन ही स्लॉट मिलेगा। डेट और समय दिया जाएगा। तय डेट पर ही मीटर की टेस्टिंग की जाएगी। सिर्फ आधे घंटे में ही उपभोक्ता को रिजल्ट भी पता चल जाएगा।