एसजीएमएच के मरीजों को मिली बड़ी राहत, लंबे इंतजार के बाद पहुंची यह खेप
संजय गांधी अस्पताल के मरीजों को अब जाकर राहत मिलेगी। खाली दवा काउंटर भर जाएंगे। करीब डेढ़ करोड़ की दवाइयों का आर्डर दिया गया था। शुक्रवार को दवाइयां रीवा पहुंच गई हैं। अब मरीजों का कष्ट दूर होगा। महंगी दवाइयां बाहर से खरीदनी नहीं पड़ेंगी।
दो महीने से दवाइयों का बना हुआ था संकट
आर्डर के बाद अब जाकर संजय गांधी पहुंची दवाइयां
रीवा। ज्ञात हो कि संजय गांधी अस्पताल में ऐसा पहली बार हुआ कि दवा काउंटर ही खाली हो गए थे। शासन से संजय गांधी अस्पताल को दवाइयों की खरीदी के लिए बजट ही नहीं मिला। बजट नहीं मिलने से अस्पताल में दवाइयों का संकट खड़ा हो गया था। तीन महीने से बजट नहीं मिल रहा था। बजट संकट के कारण दवाइयों की किल्लत हो गई थी। जरूरी दवाइयां भी मरीजों को काउंटर से नहंी मिल पा रही था। हालात बिगड़ गए थे। ऐसे में शासन से दवाइयों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत हुए तब आर्डर हो पाया। आर्डर के बाद अब जाकर दवाइयों की खेप रीवा पहुंची है। खाली स्टोर दवाइयों से भर गए हैं। अब उम्मीद है कि जल्द ही दवा काउंटर से मरीजों को भी निराश होकर खाली हाथ वापस नहीं लौटना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर दवाइयां खरीद कर किसी तरह व्यवस्थाएं कराई जा रही थी लेकिन वह भी मरीजों के हिसाब से पर्याप्त नहीं था। दवाइयां पहुंचने के बाद राहत मिलेगी। गरीब मरीजों को दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही थी। आईपीडी, ओपीडी के मरीज प्रभावित हो रहे थे। दवाइयां आने के बाद सभी वर्ग के मरीजों को अस्पताल से ही दवाइयां उपलब्ध हो जाएंगी।