हाइवा से टकराई बाइक, मौके पर ही 4 युवकों की हुई मौत, अस्पताल में मची चींखपुकार
सोमवार को गुढ़ थाना अंतर्गत चौडिय़ार मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हाइवा से बाइक की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार रीवा के चार युवकों की मौत हो गई। घटना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चारों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजन युवकों की मौत की खबर सुनते ही बदहवास हो गए। चीखपुकार मच गई। अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ लग गई थी।

ईद के अवसर पर युवक मोहनिया टनल घूमने गए थे
लौटते समय हुआ हादसा, युवक कम उम्र के थे
रीवा। ईद के त्योहार की खुशिया उस वक्त मातम में बदल गई जब गुढ़ से बाइक में सवार होकर चार युवक रीवा लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आए चारों युवकों की मौत हो गई। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक रीवा में ईद की नमाज अदा करके गुढ़ मोहनिया टनल घूमने गए थे जहां से वह वापस लौट रहे थे, जैसे ही बाइक सवार युवक चौडिय़ार मोड़ के समीप पहुंचे रीवा से सीधी की ओर जा रहे हाइवा ने पल्सर बाइक में सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवकों की बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं स्थानीय लोागों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार चारों युवकों को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भिजवाया जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक मोहम्मद शादाब पिता मोहम्मद उस्मान उम्र 24 वर्ष निवासी किटवरिया, मोहम्मद अफरोज पिता मोहम्मद शरीफ 17 वर्ष निवासी किटवरिया, मोहम्मद जुम्मन पिता मोहम्मद उमर 18 वर्ष निवासी पोखरी टोला थाना सामान व सत्यम कोरी पिता उदय राज कोरी उम्र 15 वर्ष निवासी संजय नगर सामान नाका की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है, वहीं हाइवा को जब्त कर कार्रवाई फरार चालक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
शाम को घर लौटने को कहा था बेटा
सड़क दुर्घटना में मोहम्मद जुम्मन की मौत के बाद उसकी मॉ का रो रोकर बुराहाल था। मृतका की मॉ ने बताया कि बेटा जुम्मन ईद की नमाज अदा कर मोहनिया टनल अपने दोस्तो के साथ घूमने गया था, बोला था कि शाम को वापस आ जाएगा, लेकिन शाम करीब 4.30बजे सूचना मिली की बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि हाइवा चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।