बाइकर्स गैंग का आंतक: परिवार के साथ जा रही महिला का बैग छींन कर हुए फरार
बाइकर्स गैंग फिर से सक्रिय हुए हैं। पुलिस को अपराधी राहत नहीं देते। अभी डकैती, फायरिंग से ही पुलिस जूझ रही थी। वहीं अब बाइकर्स गैंग ने भी आतंक फैला दिया है। लगातार बाइकर्स गैंग वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कॉलेज चौराहा में एक महिला अपने पति के साथ बाइक में जा रही थी। तभी बाइकर्स गैंग महिला का बैग छींनकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विवि थाना अंतर्गत गुरु मार्केट में भी चैन स्नेचिंग की हुई कोशिश
रीवा। शहर में कानून व्यवस्था को लेकर भले ही आईजी, डीआईजी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हो, लेकिन बदमाश पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे है। ताजी घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत् कॉलेज चौराहे के समीप बीती रात सामने आई जहां बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शहर के टीआरएस कालेज चौराहे के पास महिला अपने पति के साथ बाइक से बर्थडे पार्टी में जा रही थी तभी चलती बाइक से बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए। बताया गया कि महिला अपने पति एवं बच्चे के साथ बाइक में सवार थी। बीच चौराहे में हुई लूट की घटना के बाद महिला बिलखती रही और आरोपी रफू चक्कर हो गए। बताया गया कि घटना रात्रि करीब 8 बजे की है। लूट की घटना के बाद रोती बिलखती रेशु मिश्रा नामक महिला ने अमहिया थाना पुलिस से घटना की आपबीती बताई । पीडि़ता ने बताया कि वह बीड़ा सेमरिया की रहने वाली है और अपने पति प्रमोद मिश्रा के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जा रही थी। कॉलेज चौराहे के समीप जैसे ही वह पहुंची पीछे से बाइक में सवा दो युवक आए और उसका बैग छीन कर फरार हो गए आरोपियों ने इतना जोरदार झटका मारा की बैग का पट्टा महिला के हाथ में रह गया और बैग लेकर आरोपी फरार हो गए। पीडि़त महिला के पति प्रमोद मिश्रा ने बताया कि बैग में दो सोने के मंगलसूत्र कुछ पैसे और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। घटना की शिकायत के बाद अमहिया पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुचने के प्रयास में लगी हुई है।
०००००००००००००००००००००००
गुरु मार्केट में भी महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुमार्केट अनंतपुर में भी बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने बीती रात महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास किया। इस दौरान बाइक सवार दंपति सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हालांकि बदमाश चेन लूटने में यहां सफल नहीं हो पाए। पीडि़तो की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि तकरीबन 8.45 बजे बाइक सवार दंपति जा रहे थे, जैसे ही वो गुरु मार्केट के सामने पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक से आए बदमाशों ने झपट्टा मारते हुए महिला की चैन तोडऩे का प्रयास किया इस दौरान दंपति की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।बताया गया है की बाइक सवार आरोपी ब्लैक कलर की पल्सर बाइक में सवार थे पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है वही इस पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।