1 से फिर बंद हो जाएगी बिलासपुर व चिरमिरी टे्रन, जानिए वजह
हाल में ही रीवा से चलने वाली 8 ट्रेनें 23 दिनों तक बंद रही। इंटरलाकिंग और नान इंटरनाकिंग के कारण इन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब दोबारा से इनका संचालन शुरू किया गया। इसमें फिर अड़ंगा लगने वाला है। 1 सितंबर से बिलासपुर और चिरमिरी ट्रेन बंद होने वाली हैं।
रीवा। रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी को जाने वाली टे्रन आगामी 1 सितम्बर से पुन: रद्द रहेगी। रीवा से चलने वाली इन दोनों यात्री ट्रेन का संचालन 1 से 8 सितम्बर तक नहीं होगा। आगामी 1 से 8 सितम्बर तक बिलासपुर रेल मंडल में नॉन-इंटरलॉङ्क्षकग का कार्य होगा, जिसके चलते रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन समेत कई अन्य यात्री ट्रेन को रद्द किया गया है। इस बाबत दक्षिण मध्य रेलवे ने सूचना जारी कर दी है।
गौरतलब है कि अभी इसी महीने 3 अगस्त से 25 अगस्त तक रीवा रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ था, जिसके चलते रीवा आने-जाने वाली 8 यात्री टे्रन निरस्त रहीं। इनमें रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी टे्रन भी शामिल रहीं। अभी 26 अगस्त से ही रीवा स्टेशन में टे्रन का आवागमन बहाल हुआ। अब बिलासपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग के चलते फिर से रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी टे्रन को निरस्त करना पड़ रहा है। इस प्रकार टे्रन निरस्त होने से त्योहार के दिनों में यात्रियों की परेशानी बढऩा तय है। दमरे द्वारा जारी सूचना मेें बताया कि बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत व नान इंटरलाकिंग का कार्य होना है। यह कार्य 2 से 8 सितम्बर तक होगा, जिसके चलते कई यात्री टे्रन का परिचालन स्थगित किया जा रहा है।