बोर्ड परीक्षाएं खत्म, अब 5वीं, 8वीं और 9वीं, 11 वीं की परीक्षांए आज से होंगी शुरू, आयुक्त ने जारी की गाइड लाइन
बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। इसके बाद अब 6 मार्च से 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं के शुरू होने के साथ ही आयुक्त ने गाइड लाइन भी जारी कर दी है। 9वीं 11वीं के छात्रों की परीक्षाएं मार्च में ही पूरी कराने के बाद मूल्यांकन कार्य भी पूरा कराना होगा। 1 अप्रैल को परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कक्षा 9वीं की 281 व 11वीं की 145 संस्थाओं के करीब 33 हजार छात्र होंगे शामिल
9वीं और 11 वीं के परीक्षा संचालन और मूल्यांकन की गाइड लाइन जारी
रीवा। 6 मार्च से 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं। इसके पहले ही लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षा संचालन और मूल्यंाकन की गाइड लाइन जारी कर दी है। जारी गाइड लाइन के अनुसार आयुक्त ने स्पष्ट आदेश किया है कि वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी नोडल तथा विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी होंगे। प्रत्येक शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य और केन्द्राध्यक्ष प्रति दिन परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को विषयवार एवं कक्षावार सील करेंगे और सुरक्षित रखेंगे। परीक्षा के दौरान 11 मार्च, 16 मार्च, 21 मार्च और 23 मार्च तक आयोजित हुई परीक्षाओं की सभी उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल संबंधित मूलयांकन केन्द्र के मूल्यांकन केन्द्र के विद्यालय के प्राचार्य को जमा करेंगे एवं मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी से उसी दिन मूल्यांकन के लिए अन्य विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे। सभी प्राचार्य 28 मार्च तक मूल्यंाकन कार्य पूरा करेंगे तथा अंक पत्रक विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को जमा करेंगे। विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय वार परीक्षा परिणाम तैयार कर 1 अप्रैल 2024 तक परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। 5 अप्रैल तक सभी प्राचार्य परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
9वीं, 11वीं परीक्षा आज से, दो पालियों में होगा आयोजन
कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से आरम्भ हो रही है। जिले के कक्षा 9वीं की 281 व 11वीं की 145 संस्थाओं के करीब 33 हजार छात्र इस परीक्षा में सम्मलित होंगे। इसमें से 9वीं के लगभग 19 हजार एवं 11वीं के अनुमानित 14 हजार छात्र परीक्षा हेतु पंजीकृत हुए हैं। सत्र 2023-24 की यह परीक्षा 6 मार्च से आरम्भ होकर 23 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में कक्षा 11वीं के छात्रों की परीक्षा कराई जायेगी, जो सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। ऐसे ही, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक चलेगी, जिसमें कक्षा 9वीं के छात्र शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9वीं के छात्रों को पहले दिन 6 मार्च को हिंदी का प्रश्न पत्र दिया जायेगा। जबकि कक्षा 11वीं के छात्रों को प्रथम दिवस 6 मार्च को राजनीतिशास्त्र विषय का पेपर हल करने के लिए मिलेगा।
5वीं, 8वीं की परीक्षा भी आज से
जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से आरम्भ हो रही है। विगत वर्ष की तरह इस बार भी यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी। जिले में कक्षा 5वीं के छात्रों के लिए 1379 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि कक्षा 8वीं के छात्रों हेतु 1334 केंद्रों का निर्धारण हुआ है। इन केंद्रों में सरकारी, निजी विद्यालयों व मदरसों के मिलाकर 45 हजार 485 छात्र परीक्षा देने पंजीकृत हुए हैं। इनमें सरकारी विद्यालयों के 5वीं के 15 हजार 815 व 8वीं के 15 हजार 385 मिलाकर 31 हजार 190 छात्र हैं, जो केंद्रों में परीक्षा देने पहुँचेंगे। शेष 14 हजार 295 छात्र निजी विद्यालयों के हैं। बताया गया कि दोनों कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 9 से साढ़े 11 बजे के बीच होगी। परीक्षा आरम्भ होने के 1 घंटे पहले छात्रों को केंद्र में पहुँचना होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार 5वीं की परीक्षा 6 से 13 मार्च के बीच होगी। जबकि 8वीं के छात्रों की परीक्षा 6 से 14 मार्च के मध्य सम्पन्न कराई जायेगी।