टमस नदी में पलटी नाव, जीजा ने तैरकर बचाई जान, साला डूबा

टमस नदी में बुधवार की सुबह नाव पलट गई। नाव में जीजा और साला सवार थे। जीजा तो तैर कर किनारे पहुंच गया लेकिन साला नदी में ही डूब गया। साला कम उम्र का था। उसका पता देर शाम तक नहीं चल पाया था। एसडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में जुटी हुई है।

टमस नदी में पलटी नाव, जीजा ने तैरकर बचाई जान, साला डूबा
टमस नदी में पलटी नाव

रीवा। यह पूरा मामला मामला अतरैला थाना अंतर्गत भडरा गांव से गुजरने वाली टमस नदी का है। बीच नदी में अचानक नाव में पानी भर गया और नाव डूब गई। हादसे में नाबालिग साला लापता हो गया है। वहीं जीजा ने तैरकर जान बचा ली है। घटना की जानकारी के बाद अतरैला पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी जिसके बाद स्टीमर की मदद से नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया लेकिन देर रात तक किशोर का कहीं पता नहीं चला।  अंधेरा होने की चलते गुरुवार की सुबह दोबारा एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू शुरू करेगी। डूबे किशोर को जल्द से जल्द खोजने के लिए स्थानीय नाविक भी अपनी-अपनी नावों के साथ नदी में तलाश कर रहे हैं।
नदी पार कर गुरगुदा जा रहे थे
अतरैला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक खरे ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे नाव में सवार होकर जीजा संजय केवट पुत्र जगभान केवट 25 वर्ष निवासी सिंगरवार थाना चाकघाट अपने ससुराल से भडरा आया था, वह साला रामसेवक केवट पुत्र संग्राम केवट 14 वर्ष के साथ नदी के उस पार नाव से अपने जीजा के यहां गुरगुदा जा रहा था, जैसे ही नाव नदी के बीचो-बीच पहुंची तभी नाव में पानी भर गया और नाव डूब गई। जीजा से तैरते आता था, जिसने साले को बचाने का प्रयास किया लेकिन थक गया। ऐसे में साला डूब गया और जीजा ने किसी तरह तैरकर नदी को पार कर अपनी जान बचा ली।  नदी में नाव डूबने की सूचना के बाद एक ओर एसडीआरएफ की टीम स्टीमर की मदद से नदी में डूबे किशोर की तलाश कर रहे। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ग्रीमीणों की भीड़ नदी के घाट में लगी हुई थी।