मानस भवन में आज से दो दिन लगेगा पुस्तक मेला, मेला में स्टाल लगाने वाले नहीं खोल पाएंगे दुकान, कलेक्टर ने जारी किया फरमान

प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जिन्होंने अभी तक पुस्तकें और डे्रस नहीं खरीदी उन्हें मानस भवन में आयोजित पुस्तक मेला में रियायत का फायदा मिलेगा। 10 फीसदी छूट में किताब और कापियां मिल जाएंगी। शहर भर के पुस्तक और डे्रस विक्रेता स्टॉल लगाएंगे। इतना ही नहीं दो दिनों तक यह दुकानदार अपनी पर्सनल दुकानें नहीं खोल पाएंगे। कलेक्टर ने सभी को फरमान जारी किया है। शुक्रवार को मानसभवन में पुस्तक मेला का शुभारंभ भी कलेक्टर करेंगी।

मानस भवन में आज से दो दिन लगेगा पुस्तक मेला, मेला में स्टाल लगाने वाले नहीं खोल पाएंगे दुकान, कलेक्टर ने जारी किया फरमान

सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा पुस्तक मेला
32 दुकानदारों के स्टॉल लगेंगे, सभी स्कूलों की किताबें और ड्रेस मिलेंगी
रीवा।  दो दिनों तक मानसभवन में सुबह से रात तक पुस्तक मेला चलेगा। प्राइवेट स्कूलों के अभिभावकों को राहत पहुंचाने इस मेला का आयोजन कलेक्टर ने कराया है। दुकानदारों केा सख्त चेतावनी दी है कि दो दिन सिर्फ मेला में ही पुस्तक और ड्रेस विक्रेताओं के स्टॉल लगेंगे। बाहर दुकानें बंद रहेंगी। दोनों जगह व्यापार नहीं करेंगे। इस मेला में चार दुकानदारों ने पंजीयन नहीं कराया। इनका नाम बड़े दुकानदारों में शामिल है।
विद्यार्थियों को रियायती दर पर किताबें और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए रीवा में मानस भवन में दो दिवसीय पुस्तक मेला लगाया जा रहा है। पुस्तक मेला चार और पाँच अप्रैल को सबुह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा। प्रत्येक दुकानदार का पंजीयन करके स्टाल संख्या आवंटित की गई है। मेले में खरीददारों और वेंडर्स के लिए समुचित व्यवस्थाएं हैं। पुस्तक मेले में 10 प्रतिशत छूट पर किताबें मिलेंगी। पुलिस अधिकारी वाहनों की पार्किंग तथा भीड़ प्रबंधन के लिए उचित प्रबंध करेंगे तथा  आयुक्त नगर निगम मेला स्थल में पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे।
कलेक्टर  प्रतिभा पाल ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेला स्थल का निरीक्षण करके सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। मेले में किताबों और स्कूल ड्रेस के सभी विक्रेता अपना स्टाल लगाएं, इसे सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी मेले के प्रत्येक काउंटर पर कर्मचारी तैनात करें। मेले में सभी कक्षाओं की पूरी किताबों की बिक्री सुनिश्चित करें जिससे अभिभावक को किताबों के लिए पुन: दुकान न जाना पड़े। मेला स्थल में हेल्पडेस्क भी स्थापित करें। इसमें प्राप्त सूचनाओं तथा उन पर की गई कार्यवाही से प्रतिदिन सीईओ जिला पंचायत को अवगत कराएं। फीस बढ़ाने के संबंध में यदि कोई स्कूल संचालक शासन के निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उस पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
इन दुकानदारों ने कराया रजिस्ट्रेशन, लगाएंगे स्टॉल
मानस भवन में आयोजित मेला में 25 पुस्तक और 7 डे्रस विक्रेता स्टॉल लगा रहे हैं। इनका रजिस्ट्रेशन हुआ है। पुस्तक विक्रेताओं में आजाद बुक डिपो सुभाष चौक, बालाजी बुक सेंटर गोड़हर, श्रीबुक डिपो शांति विहार, सुश्री स्टेशनरी ढेकहा, महेन्द्र स्टेशनरी नीम चौराहा, प्रियदर्शनी बुक हाउस हनुमान नगर, सरस्वती पुस्तक भंडार नेहरू नगर, प्रकाश स्टेशनरी गड़रिया मार्ग, गुप्ता बुक डिपो धोबिया टंकी, शिवम पब्लिशर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स समदडिय़ा काम्प्लेक्स, गोयल बुक एंड स्टेशनरी, गौतम लॉ एजेंसी, गणेश बुक सेंटर जेपी रोड, प्राची स्टेशनरी अनंतपुर, नवीन स्टेशनरी एंड स्टोर जनता कॉलेज के पास, श्रीराम स्टोर्स कला मंदिर क ेपास, प्रिंस स्टेशनरी शांति विहार, प्रधान स्टेशनरी कला मंदिर रोड, स्कूल ज्वाइंट्स खैरा रोड चोरहटा, आदर्श इंटर प्राइजेज चौरसिया हास्पिटल पीटीएस रोड, अग्रसेन बुक एजेंसी रमागोविंद पैलेस, अग्रवाल बुक डिपो विक्रम पुल रोड, अमन बुक स्टोर गोयल मार्केट, लक्ष्मी स्टेशनरी एवं बुक डिपो बोदाबाग, ज्ञान गंगा स्टेशनर छोटी दरगाह के पास शामिल हैं। इसी तरह गणवेश में प्रिंस गारमेंट्स पीके स्कूल के पास, करन गारमेंट्स व्यंकट बाजार, दूल्हेराजा मेन्सवियर अपना बाजार, नवीन वस्त्रालय मार्तण्ड काम्प्लेक्स, स्कूल ज्वायंट्स खैरा चोरहटा, आश ड्रेसेस व्यंकट बाजार, सितारा वस्त्रालय ढेकहा के स्टॉल लगाए जाएंगे।
चार दुकानदारों ने बनाई दूरी
पुस्तक मेला से चार दुकानदारों ने दूरी बनाए रखी। कलेक्टर के आदेश के बाद भी चार दुकानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। जबकि यह दुकानें भी बड़े स्तर की हैं। इसमें प्रमुख रूप से अनिल बुक डिपो हनुमान मंदिर सिरमौर चौराहा, संतोष बुक डिपो हनुमान मंदिर सिरमौर चौराहा, यश बुक डिपो समदडिय़ा काम्प्लेक्स गोयल मार्केट के सामने, कंचन डे्रसेस रीवा शामिल हैं।
पुस्तक मेला का कलेक्टर करेंगी शुभारंभ
मानस भवन में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ कलेक्टर प्रतिभा पाल सुबह 10 बजे करेंगी। मेला में अभिभावकों को खरीदी करने पर दुकानदारों से 10 फीसदी की छूट भी दिलाई जाएगी। यह मेला सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस मेला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दुकानदारों के लिए जगह चिन्हित कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन में संख्या अधिक होने के कारण मानस भवन के अंदर और बाहर भी स्टॉल लगाए जाएंगे। डीईओ सुदामा लाल गुप्ता, सहायक संचालक राजेश मिश्रा और द्रोणाचार्य पाण्डेय दिन भर व्यवस्थाओं में ही जुटे रहे।