पांच वर्ष की मासूम से हैवानियत, अगवा कर आरोपी ने किया दुष्कृत्य
धार्मिक नगरी मैहर में मासूम के साथ दरिंदगी की घटना की स्याही सूखी भी नहीं थी कि सतना शहर में एक मासूम हैवानियत का शिकार हो गई। पांच वर्ष की मासूम को आरोपी ने अगवा कर लिया। अगवा करने के बाद आरोपी ने मासूम के साथ दुराचार किया। मासूम को छोड़कर आरोपी भाग निकला। पुलिस व परिजनों को मासूम गंभीर अवस्था में मिली। मासूम को अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया। संजय गांधी अस्पताल में मासूम का इलाज जारी है। आईसीयू में भर्ती है। हालत स्थिर बताई जा रही है।
जेल से छूटे रेप के आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
दादी के साथ रहकर करती थी भिक्षाटन
Vindhyabulletin.com सतना। जानकारी के मुताबिक पांच वर्षीय मासूम की दादी शहर के सिटी कोतवाली अन्तर्गत जगतदेव तालाब में बीते 8 साल से रहकर भिक्षाटन करती है। मासूम भी इन दिनों अपनी दादी के साथ रह रही थी। शाम साढे 5 बजे के करीब जगतदेव तालाब में मासूम अपनी दादी के साथ थी। इसी दौरान आरोपी राकेश वर्मा उर्फ रक्कू यहां पर आया और मासूम को खिलाने लगा। कुछ देर में उसे टाफी दिलाने के बहाने उसे गोद में उठाकर ले जाने लगा।
मासूम को लेकर आटो से भागा
जगतदेव तालाब की सीढी उतरते ही मासूम रोने लगी, यह देख उसकी दादी ने राकेश को बच्ची को नीचे उतारने के लिए कहा लेकिन वह रुका नहीं, तब और लोगों ने भी बच्ची को छोड़ने के लिए कहा तो राकेश तेजी से भागा। भागते हुए नीचे जाकर आॅटो में बैठकर मासूम को लेकर फरार हो गया। जानकारी लगने पर कुछ लोगों ने आॅटो का पीछा किया लेकिन सफलता न मिली। जबरिया मासूम को ले जाने की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शुरू की तलाश
पांच वर्षीय मासूम को अगवा किए जाने की जानकारी लगते ही टीआई सिटी कोतवाली शंखधर द्विवेदी पुलिस बल के साथ जगतदेव तालाब पहुंचे। मासूम की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम ने आरोपी के जीवन ज्योति कॉलोनी स्थित आवास और अन्य अडडों में छापा मारा लेकिन आरोपी मिला नहीं। तब पुलिस ने मासूम को तलाशने स्थानीय लोगों को साथ लिया।
अस्पताल ले जाते समय बेहोश हुई मासूम
तकरीबन आधा घंटे बाद मासूम अपनी दादी को मिली। उस वक्त उसकी तबियत बेहद खराब थी। दरिंदगी की शिकार हुई मासूम को पुलिस की मदद से आनन- फानन जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय पीड़ित मासूम रास्ते में बेहोश हो गई। जिला अस्पताल में पीड़िता का इलाज चिकित्सक टीम के द्वारा शुरू किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई कोेलगवां सुदीप सोनी पुलिस बल के साथ तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे।
किया गया रीवा रेफर
दरिदंगी की शिकार मासूम की तबियत में सुधार न होने पर इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया। एम्बुलेंस के जरिए रात 9.15 बजे के करीब मासूम को रीवा ले जाया गया। पीड़ित मासूम के साथ उसकी दादी के अलावा महिला थाना प्रभारी प्रीती विश्वकर्मा, सिटी कोतवाली से एएसआई मिश्रा, प्रधान आरक्षक आरती चतुर्वेदी को रीवा भेजा गया है।
आरोपी की तलाश में छापेमारी
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश में सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान की अगुवाई में कोलगवां और सिटी कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीम के द्वारा पांच वर्षीय मासूम के साथ दुराचार करने वाले आरोपी राकेश वर्मा उर्फ रक्कू निवासी जीवन ज्योति कालोनी की तलाश में जगह- जगह छापे मारे गए। देर रात पुलिस ने आरोपी राकेश को अभिरक्षा में ले लिया। बताया गया कि आरोपी राकेश को दुराचार के प्रकरण में सजा हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह सजा पूरी होने पर जेल से बाहर आया है।
_---_----------------
आरोपी पुलिस की अभिरक्षा में है घटना की जानकारी लगते ही मासूम की तलाश और आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम गठित की गई थी,पीड़िता की तबियत सही नही होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया।
आशुतोष गुप्ता
पुलिस अधीक्षक-सतना