शनिवार को चली गोली और फिर एक्टिव हुई पुलिस, पकड़ डाला तमंचा
शनिवार को दो कांड हुए। गोविंदगढ़ में तीहरा हत्याकांड और अस्पताल चौरेाहा पर गोली चली। इन दो कांड के बाद पुलिस एक्टिव हुई और जिला बदर के आरोपी शाहरुख तमंचा को पकड़ डाला। उस पर राज्य एसएसए की कार्रवाई कर कोर्ट में पेश कर दिया।
जिला बदर का आरोपी शाहरुख तमंचा घर में छुपकर रह रहा था
रीवा । सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला बदर के आरोपी शाहरुख तमंचा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश था। जिला दंडाधिकारी ने 13 अप्रैल 24 को उसे जिला से निष्कासित किया था। इसके बाद भी आरोपी बिना अनुमति लिए अपने घर में छुपकर रह रहा था साथ ही अपराधियों को बढ़ावा दे रहा था। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया साथ ही धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम का अपराध कायम कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में चोरी नकबजनी अवैध आर्म्स रखने मारपीट का प्रयास जैसे कुल 15 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। शाहरुख तमंचा को पकडऩे में निरीक्षक जय प्रकाश पटेल, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, एएसआई रामनिवास बागरी, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, आर जावेद, संजीत यादव, अभिषेक सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।