विद्युत विभाग का बम्पर ऑफर: फोन लगाओ बिजली चोर पकड़वाओ और 10 हजार का इनाम पाओ

अब सिफ अफसर ही बिजली चोरी नहीं पकड़ेंगे। आप भी बिजली चोरों को पकड़कर मोटी इनाम की राशि पा सकेंगे। यदि आपकी जानकारी में कोई बिजली चोर है तो कॉल सेंटर 1912 या सतकर्ता दल को सूचना देनी होगी। जितना भी जुर्माना लगेगा। उसका 10 फीसदी इनाम के रूप में शिकायत करने वाले को मिलेगा। शिकायत करने वाले अधिकतम 10 हजार रुपए तक का इनाम पा सकेंगे। इस पर सभी सर्किल में लागू करने का आदेश जबलपुर से जारी कर दिया गया है।

विद्युत विभाग का बम्पर ऑफर: फोन लगाओ बिजली चोर पकड़वाओ और 10 हजार का इनाम पाओ
file photo

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू की नई प्रोत्साहन योजना
सिर्फ 1912 पर करनी होगी शिकायत, चोरी मिली तो प्रोत्साहन राशि अधिकारी के वेतन से कटेगी
रीवा। बिजली चोरी रोकने विद्युत विभाग ने नई प्रोत्साहन योजना शुरू की है।  मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने विद्युत चोरी की रोकथाम तथा विद्युत चोरी की सूचना देने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक नई स्कीम लाया है। इस नई योजना के तहत आम नागरिक कॉल सेंटर 1912 में बिजली चोरी की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। बिजली चोरी की शिकायत करने वाले का नाम नंबर, पता और मोबाइल नंबर सब गोपनीय रखा जाएगास। बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद मुख्य अभियंता सतर्कता को सूचना दी जाएगी। उनके द्वारा निर्देशित दल विद्युत कनेक्शन की जांच कराएगी। बिजली चोरी मिलने पर अंतिम निर्धारण आदेश जारी किया जाएगा। बिलिंग राशि का निर्धारण किए जाने पर अंतिम निर्धारण राशि का 10 प्रतिशत या न्यूनतम 500 रुपएऔर अधिकतम 10 हजार रुपए की प्रति प्रकरण विद्युत चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। इस प्रोत्साहन योजना को लागू करने के आदेश मुख्य महाप्रबंधक नीता राठौर ने जारी किए हैं। सभी सॢकल में इसे लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। रीवा मुख्य अभियंता सतर्कता को भी आदेश पहुंच गया है।
इनाम का 50 फीसदी राशि तुरंत मिलेगी
बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद शिकायतकर्ता के खाते में प्रोत्साहन राशि का 50 फीसदी बिलिंग निर्धारण के साथ ही भेज दिया जाएगा। क्षेत्रीय मुख्य अभियंता की अनुशंसा के आधार पर क्षेत्रीय लेखाधिकारी के माध्यम से बैंक अकाउंट में राशि भेजी जाएगी। शेष राशि का भुगतान वसूली के बाद किया जाएगा। इतना ही नहीं यदि बिजली चोरी की शिकायत मौके पर नहीं मिलती है तो इसका खामियाजा भी उठाना होगा। भविष्य में वह दोबारा बिजली चोरी की शिकायत नहीं कर पाएगा और शिकायत किया भी तो स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रोत्साहन राशि अधिकारी से होगा वसूल
यदि बिजली चोरी की शिकायत सही मिली और प्रोत्साहन राशि चुकानी पड़ी तो इसका खामियाजा संबंधित अधिकारी को उठाना पड़ेगा। बिजली चोरी की निर्धारित राशि के आधार पर प्रोत्साहन स्वरूप दी जाने वाली राशि की वसूली संंबंधित उत्तरदायी अधिकारी, कर्मचारी के वेतन से अनुपातिक रूप से की जाएगी।