जले ट्रांसफार्मर का खेल: स्टोर में दिन भर कर्मचारियों ने किया इंतजार, शाम को बेरंग लौटा दिए वाहन
जिला में 100 से अधिक पात्र ट्रांसफार्मर खराब हैं। विभाग इन्हें बदल नहीं पा रहा। स्टोर से डिवीजनों को ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहा। सभी डिवीजनों से सोमवार को गाडिय़ां सतना स्टोर भेजी गईं। जहां दिन भर खड़ी रहने के बाद कर्मचारियों को गाड़ी सहित बेरंग वापस भेज दिया गया। अब मंगलवार को जनसुनवाई में फिर कर्मचारियों की फजीहत होनी तय है।
100 से अधिक पात्र ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, स्टोर से नहीं मिल रहे ट्रांसफार्मर
कई डिवीजन से भेज गए थे वाहन, सोमवार को स्टोर से रीवा को मिलता है ट्रांसफार्मर
रीवा। ज्ञात हो कि रीवा में लोग बिजली के लिए परेशान हैं। किसानों के सामने गेहूं की बुआई के लिए पानी की समस्या खड़ी हो गई है। महीनों से गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। गांव के ट्रांसफार्मर जले हैं, जिन्हें विभाग बदल नहीं पा रहा है। ट्रांसफार्मरों पर किसी तरह का बकाया नहीं है। किसानों ने बिल जमा कर दिया है। इसके बाद भी विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर नहीं बदल पा रहा है। सोमवार और गुरुवार को सतना स्टोर से ट्रांसफार्मर इश्यू किया जाता है। तय दिन में रीवा जिला के अलग अलग डिवीजन से ट्रांसफार्मर लेने गाडिय़ां सतना स्टोर भेजी गईं थी। दिन भर गाडिय़ां सतना स्टोर में खड़ी रही। शाम को सभी गाडिय़ों को बैरंग वापस कर दिया गया। सतना स्टोर के पास डिमांड ही नहीं भेजी गई। इसके कारण ट्रांसफार्मर इश्यू नहीं हो पाए। कर्मचारी दिन भर परेशान हुए। विभाग का डीजल भी जला और अब किसानों की बातें भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को झेलनी पड़ेंगी।
बाक्स...
सबसे अधिक त्योंथर में जले हैं ट्रांसफार्मर
रीवा जिला में शहर को छोड़ दें तो त्योंथर में सबसे अधिक ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। वह भी सारे ट्रांसफार्मर पात्र हैं। इन ट्रांसफार्मरों पर विभाग का बकाया नहीं है। फिर भी विभाग ट्रांसफार्मर स्टोर से इश्यू नहीं कर रहा है। त्योंथर में करीब 60 पात्र ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। मऊगंज में करीब 15, वेस्ट डिवजीन में 27, इस्ट डिवजीन में 20 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। इन्हें बदलने में विभाग फेल हो रहा है।
सभी जगह से भेजी गई थी गाडिय़ां
रीवा संभाग के सभी जिलों को विद्युत उपकरण से लेकर ट्रांसफार्मर तक सतना स्टोर से इश्यू होता है। मुख्य अभियंता कार्यालय से ट्रांसफार्मर इश्यू किया जाता है। इसके बाद ही स्टोर से ट्रांसफार्मर मिलता है। सोमवार को त्योंथर, सिरमौर, मनगवां, मऊगंज से गाडिय़ां ट्रांसफार्मर बदलकर सुधरे हुए लाने के लिए गाडिय़ां भेजी गईं थी। गाडिय़ां स्टोर पहुंचने के बाद शाम 6 बजे तक खड़ी रहीं। इसके बाद रीवा को एक भी ट्रांसफार्मर इश्यू नहीं किया गया। बैरंग लौटा दिया गया।
लोगों का गुस्सा भड़क रहा है, चिंता में हैं स्टाफ
लगातार विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। फील्ड स्तर पर काम करने वाले एई, जेई डरे हुए हैं। स्टोर से ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से मैदानी स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों को भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को सभी जगहों पर जनसुनवाई होनी है। त्योंथर में विधायक जनसुनवाई में शामिल होंगे। मऊगंज और रीवा में कलेक्टर सुनवाई करेंगी। यहां फिर से जले ट्रांसफार्मरों का मुद्दा उठेगा। पूरा ठीकरा एई, जेई और डीई पर फूटेगा।
दिन भी भूखे प्यासे करते रहे इंतजार
रीवा में सबसे दूर त्योंथर और मऊगंज डिवजीन में है। सतना पहुंचने के लिए यहां कर्मचारियों को जले ट्रांसफार्मर लेकर सुबह ही निकलना पड़ा। दिन भी भूखे प्यासे कर्मचारी सतना में डटे रहे। इसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद खाली वाहन लेकर देर रात को वापस पहुंचे।
नए ट्रांसफार्मर से कर रहे खानापूर्ति
विद्युत विभाग स्टोर से नए ट्रांसफार्मर देकर जिम्मेदारी से इतिश्री कर रहा है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि नए ट्रांसफार्मर अधिक क्षमता के हैं। उन्हें गांव में लगाने के बाद पुराने जो ट्रांसफार्मर निकलें उन्हें जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह पर विभाग लगाए। अब कर्मचारियों के सामने समस्या यह है कि जो पहले से ही ट्रांसफार्मर जले हैं। उसे निकालने के बाद कहां लगाएं।
-----------------------
अपात्र ट्रांसफार्मर किसी हालत में नहीं बदले जाएंगे। पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। रीवा में सिर्फ 7 पात्र ट्रांसफार्मर हैं जो खराब है। शनिवार को भी कई ट्रांसफार्मर इश्यू किए गए हैं। सोमवार को भी नए ट्रांसफार्मर दिए गए हैं। नए ट्रांसफार्मर फील्ड में लगाए। पुराने कम क्षमता के जो ट्रांसफार्मर निकलें उन्हें दूसरी जगह पर लगाएं। पिछले सा की तुलना में रीवा के सभी जिलों में सर्वाधिक 4800 ट्रांसफार्मर इश्यू किए गए हैं।
आईके त्रिपाठी,मुख्य अभियंता
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रीवा