फिर बस हादसा: बस धू-धू कर जल उठी दर्शनार्थियों ने कूद कर बचाई जान

बैजनाथ धाम से लौट रही बस में अचानक आग लग गई। यूपी एमपी की सीमा से लगे बसामनगंज पहाड़ में यह घटना घटी। दर्शनार्थियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। बस पूरी तरह से दूर-दूर कर जल गई हालांकि समय रहते सभी यात्री नीचे उतर गए थे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

फिर बस हादसा: बस धू-धू कर जल उठी दर्शनार्थियों ने कूद कर बचाई जान

रीवा। लगातार बस घटनाएं सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी एक घटना एमपी यूपी की सीमा पर घट गई। दर्शनार्थियों को बैजनाथ दर्शन करा कर लौट रही एक बस बसामन गंज पहाड़ में धू धू कर जल उठी। मिली जानकारी के अनुसार बसामनगंज पहाड़ पर बस के इंजन अचानक आग लग गई ।आग ने पूरी बस को ही अपने चपेट में ले लिया। जैसे ही आग लगी वैसे ही ड्राइवर की सजगता से यात्रियों की जान बच गई ।सभी को बस से नीचे उतरने के लिए बोला गया। दर्शनार्थी जो बस में सवार थे सभी बस से नीचे उतर आ।ए देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई । चंद मिनटों में ही पूरी बस आग का गोला बन गई। बस से कूद कर दर्शनार्थियों ने बचाई जान बचाई । बाबा बैजनाथ धाम से वापस आ रही थी बस।