NCL मोरबी ब्लाक में CBI की रेड, इस अधिकारी को रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा
सीबाआई जबलपुर की टीम ने एनसीएल मोरबी ब्लाक में रेड मारी। 8 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की। एनसीएल मोरबी के पुनर्वास विभाग के कर्मचारी और परियोजना के महाप्रबंधक को 1.40 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा है। इसके अलावा मोरबी में मुआवजा से जुड़ी फाइलें भी टीम खंगाल रही है।
बैढन। ग्राम मुहेर में मुआवजा वितरण में अनियमिता की शिकायत जबलपुर CBI Office में की गई थी। शिकायत पर CBI की टीम ने NCL Block B के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय एवं आवास तथा राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में एक साथ छापा मारा। जबलपुर CBI पुलिस अधीक्षक रिक्षपाल सिंह के निर्देशन में DSP रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में दोपहर करीब 2 बजे सीबीआई 8 सदस्यीय टीम ने दबिश दी। गोरबी BLOCK B परियोजना में छापा मारकर दो अधिकारियों को पकड़ा है। इन दोनों के खिलाफ 1 लाख 40 हजार रुपए की राशि मुआवजा देने के बदले मांग रहे थे। इसी शिकायत पर सीबीआई ने दबिश दी। मोरबी ब्लाक के महाप्रबंधक और राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में पदस्थ एक अन्य अधिकारी को रंगे हाथ रुपए लेते पकड़ा गया है। CBI मामले में और भी दस्तावेजों की जांच कर रही है। जानकाारी के अनुसार मोरबी BLOCK B क्षेत्र विस्तार के लिए ग्राम मुहेर में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। मुआवजा वितरण की गई अनियमिता को लेकर विस्थापित द्वारा जबलपुर CBI में शिकायत की गई थी। मामले की सत्यापन कराने के उपरांत CBI टीम ने NCL BLOCK B के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के कार्यालय एवं आवास तथा राजस्व विभाग में दबिश दी। दस्तावेजो को खंगालने के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी से पूछताछ कर रही है। CBI की छापे की जानकारी लगते ही NCL के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।