रीवा में सीबीआई की रेड, नर्सिंग कॉलेजों में मचा हड़कंप, गवर्नमेंट कॉलेज पहुंची टीम, जांच शुरू
सीबीआई ने रीवा में दबिश दी है। नर्सिंग कॉलेजों की जांच की जा रही है। नर्सिंग कॉलेज संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने कॉलेजों की जांच शुरू की है। शुक्रवार को गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के रिकार्ड खंगालने पहुंची। टीम ने रिकार्ड तो खंगाले ही साथ ही सुविधाओं का भौतिक सत्यापन भी किया। जांच के दौरान कॉलेज की न तो बिल्ंिडग मिली और न ही खुद का लेक्चर हाल। सब कुछ मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में ही मिला। देर शाम तक जांच जारी रही।
सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम कर रही है जांच
रीवा में संचालित सभी नर्सिंग कॉलेजों की होना है भौतिक सत्यापन
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेशभर में संचालित नर्सिंग होम की जांच सीबीआई कर रही है। रीवा में भी नर्सिंग कॉलेज संचालित हैं। इनमें प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के संस्थान है। सीबीआई ने रीवा में शुक्रवार को गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में दबिश दी। कॉलेज सुबह 9.30 बजे टीम पहुंच गई थी। टीम ने कॉलेज कार्यालय पहुंचने के बाद पहले बिल्डिंग का अवलोन किया। इसके बाद दस्तावेज देखे। स्टाफ की जानकारी ली। बिल्डिंग की हालत काफी जर्जर मिली। दोपहर 12.30 बजे तक सीबीआई की टीम नर्सिंग कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में ही मौजूद रही। इसके बाद टीम के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर अवलोकन किया। मेडिकल कॉलेज में लेक्चर हाल देखे। ऑडिटोरियम पहुंच कर अवलोकन किया। यहां से सीधे संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी पहुंची। यहां भी नर्सिंग छात्रों की कक्षाएं संचालित होती हैं। इसका भी अवलोकन किया गया। सीबीआई की टीम ने पीटीएस में संचालित हास्टल का भी निरीक्षण किया। सूत्रों की मानें तो निरीक्षण के दौरान कॉलेज में कई खामियां सामने आईं। इस पर टीम के सदस्यों ने आपत्ति भी दर्ज की।
भवन जर्जर और रेग्युलर स्टाफ तक का है आभाव
गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के पास खुद का भवन नहीं है। वर्तमान समय में कार्यालय जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के लिए पीटीएस में संस्कृत हास्टल को लिया गया है। वर्तमान में छात्राएं वहीं रह रही हैं। लेक्चर हाल और अन्य सुविधाएं भी कॉलेज के पास नहीं है। सीबीआई को मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल के लेक्चर हाल दिखाए गए। सूत्रों की मानें तो इस पर सीबीआई की टीम ने आपत्ति भी दर्ज की।
ऐसे सामने आया था मामला
ज्ञात हो कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला 2020 में सामने आया था। इसमें स्टेट नर्सिंग काउंसिल ने ऐसे कॉलेजों को मान्यता दे दी थी। इन कॉलेजों के पास पर्याप्त जगह तक नहीं थी। एक कमरे में कई कॉलेज संचालित हो रहे थे। स्टाफ तक नहीं था। इसके बाद 2022 में मामला हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच के निर्देश सीबीआई को सौंप दी। सीबीआई अब नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही है। इसी के तहत सीबीआई रीवा में डटी हुई है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के अलावा टीम ने कई प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों की भी जांच की है। कईयों की होनी बांकी है।
एक दर्जन संचालित हैं नर्सिंग कॉलेज
रीवा में गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के अलावा प्राइवेट भी संचालित हैं। इनकी संख्या एक दर्जन के करीब है। सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई कर रही है। इन कॉलेजों में से कईयों की जांच पूरी हो गई है। कईयों की जांच करना शेष है। सीबीआई के रीवा पहुंचने के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।