सिंगरौली एनसीएल में सीबीआई की रेड, 10 हजार की रिश्वत लेते बाबू ट्रेप

शुक्रवार जबलपुर की सीबीआई टीम ने एनसीएल मुख्यालय में रेड की कार्यवाही करते हुए के श्रम शक्ति विभाग भर्ती शाखा में पदस्थ कटेगरी 1 जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत कर्मचारी मो. शहवाज अनवर पिता स्व. सफदर अनवर को 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। सीबीआई एसपी रिक्षपाल सिंह के निर्देश पर डीएसपी जेजे दामले के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम कार्यवाही कर रही है।

सिंगरौली एनसीएल में सीबीआई की रेड, 10 हजार की रिश्वत लेते बाबू ट्रेप
file photo

सिंगरौली। जानकारी के अनुसार दोपहर में करीब डेढ़ बजे डीएसपी जेजे दामले के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने एनसीएल मुख्यालय के भर्ती शाखा में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए कटेगरी.1 एनसीएल कमी मो.शहवाज अनवर को 10 हजार रिश्वत लेते  ट्रैप कर पूछताछ कर रही है। अनवर ने धीरज साहू से नौकरी की पेन्डिंग फ ाइल को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत धीरज साहू ने सीबीआई जबलपुर में किया था। सीबीआई टीम ने तस्दीक के बाद एनसीएल मुख्यालय के भर्ती शाखा में कार्यवाही करते हुए मामले की जांच कर रही है। एनसीएल मुख्यालय सीबीआई की रेड की भनक लगते ही अन्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। समाचार लिखे जाने तक भर्ती शाखा कार्यालय में सीबीआई टीम पूछताछ कर जांच कर रही है।