फिर बंद हो गया स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा, कांग्रेसियों ने मचाया बवाल
सोमवार को फिर सुबह 11 बजे स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। सुरक्षा में पहरा दे रहे कांग्रेसियों ने सीसीटीवी बंद होते ही बवाल मचा दिया। जमकर हंगामा हुआ। ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगाए। जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत हुई। मौके पर एडीएम पहुंचे। परिसर की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया तब जाकर हंगामा शांत हुआ।
रीवा। मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में कैद है। इसकी सुरक्षा में अद्र्धसैनिक बल तैनात है। त्रिस्तीय सुरक्षा बैठाई गई है। अलग अलग कमरे में विधानसभावार ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। सभी कमरों को बाहर से सील कर दिया गया है। ईवीएम की निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाया गया है। सीसीटीवी के जरिए प्रत्याशी और प्रतिनिधि बाहर लगाए गए स्क्रीन बोर्ड पर 24 घंटें हालात पर नजर रख सकते हैं। ऐसी व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी ने की है। इस व्यवस्था में आए दिन खामियां सामने आ रही है। सीसीटीवी की लाइन ही बंद हो जाती है। इसके कारण स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। सोमवार को फिर से इस तरह की समस्या सामने आई। 5 मिनट के लिए कैमरे बंद हो गए। स्क्रीन से स्ट्रांग रूम की पिक्चर ही गायब हो गई। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी सिरमौर रामगरीब बनवासी के पुत्र ने आपत्ति जताई। कांग्रेस उम्मीदवारों केा इसकी सूचना दी। देवतालाब, मनगवां विस प्रत्याशी भी मौके पर पहुंच गए। इस पर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर आपत्ति दर्ज कराई है। पत्र भी लिखा है।
जीईसी प्राचार्य के आने जाने पर भी आपत्ति जताई
कांग्रेस प्रत्याशी और जनप्रतिनिधियों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य और अन्य स्टाफ के कॉलेज आने और जाने पर भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जब कॉलेज निर्वाचन आयोग के अधीन है तो प्राचार्य धड़ल्ले से क्यों आ जा रहे हैं। प्राचार्य के आने के बाद ही सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाते हैं। सोमवार को भी प्राचार्य के आने पर ही कैमरे बंद हुए। जब आपत्ति दर्ज की तो वह स्वारी बोले और कैमरा तुरंत चालू हो गया। इसके बाद वह भी तुरंत चले गए। इसके अलावा जीईसी परिसर के अंदर सुरक्षाकर्मियों अलावा भी कुछ लोग मौजूद थे। इन्हें लेकर भी प्रत्याशी और प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज की है।
एडीएम पहुंचे, तब मामला हुआ शांत
सीसीटीवी कैमरा बंद होने के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। वह धंाधली किए जाने का आरोप लगाते रहे। सूचना मिलने पर तुरंत एडीएम शैलेन्द्र सिंह जीईसी पहुंच गए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। इसके बाद ही कांग्रेसी मानें। इतना ही नहीं कांग्रेसियों की तसल्ली के लिए उन्हें कॉलेज के अंदर भी ले जाकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था दिखाई।
संगठन मंत्री और मनगवां प्रत्याशी ने लिखा पत्र
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री और मनगवां प्रत्याशी बबिता साकेत ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांग रूमों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। 24 घंटे सीसीटीवी चालू रखना था लेकिन यह निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार नहीं हो पा रहा है। 18 नवंबर को रात्रि 12 बजे से 12.35 बजे तक सीसीटीवी बंद रहा। 20 नवंबर को 11 बजे के करीब 5 मिनट के लिए फिर बंद हो गया। इसकी वजह से संभवना बढ़ जाती है कि सरकार के इशारे पर स्ट्रांग रूम व ईवीएम से छेड़छाड़ किया जाकर निर्वाचन को प्रभावित किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी से 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा चालू रखने की मांग की गई है।
-----------------------
गलती से प्राचार्य से सीसीटीवी कैमरे का बटन बंद हो गया था। फिर चालू हो गया था। कांग्रेस प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से अवगत कराया गया। उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया गया है। जीईसी के इंजीनियर परीक्षा की तैयारी को लेकर कॉलेज आते हैं।
शैलेन्द्र सिंह
एडीएम, रीवा