सीईओ की बड़ी कार्रवाई: चुनाव ड्यूटी से बचने किए थे बीमारी का बहाना अब सेवानिवृत्त किए जाएंगे
लोकसभा चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए सरकारी कर्मचारियों ने बीमारी का हवाला दिया था। ऐसे कर्मचारियों को सीईओ जिला पंचायत ने जोर का झटका दिया है। दो कर्मचारियों को सेवानिवृत्त करने का आदेश ही जारी कर दिया है। वहीं एक अन्य कर्मचारी को दोबारा मेडिकल बोर्ड के समक्ष फिर से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
कुल 38 मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थिति हुए थे, 23 अनफिल मिले
2 को वार्षिक सेवा निवृत्त का प्रस्ताव भेजने विभाग को निर्देश जारी
रीवा। लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। रीवा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाना है। मतदान दल के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण का काम शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारियों ने बीमारी सहित अन्य बहाने बनाने भी शुरू कर दिए हैं। बीमारी का आवेदन भी किया है। इनकी जांच के लिए निर्वाचन अधिकारी ने मेडिकल बोर्ड बैठा दिया है। इन सभी बीमार कर्मचारियों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना पड़ रहा है। 38 कर्मचारियों ने मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें 23 अनफिट मिले हैं। इसके अलावा 10 कर्मचारियों को मेडिकल बोर्ड में फिर से उपस्थिति होने के लिए कहा गया है। वहीं 3 मेडिकल बोर्ड में अनफिट ऐसे कर्मचारी मिले हैं जिनके विरुद्ध 50 वर्ष आयु एवं 20 वर्ष की सेवा के नियमों के तहत कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया है। इसमें से दो के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश तो विभागीय अधिकारियों को दे दिया गया है। प्रस्ताव मांगा गया है। एक कर्मचारी को फिर से मेडिकल बोर्ड के सामने प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है।
इन कर्मचारियों की होगी विभाग से छुट्टी
प्रमोद कुमार पाण्डेय सहायक शिक्षक सीएम राइज स्कूल मऊगंज के संबंध में जिला शिक्षा अध्ािकारी रीवा की ओर एवं रामानुज विश्वकर्मा कार्यालय सहायक 3 एमपीईबी मनगवां के संबंध में मुख्य अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रीवा संभा रीवा को मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क्रमंाक सी 3-10/2019/एक/3 भोपाल दिनांक 6 जुलाई 2019 के प्रावधान अंतर्गत 50 वर्ष आयु एवं 20 वर्ष कीसेवा पूर्ण करने पर अभिलेखों की छानबीन एवं कार्यवाही करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
-----------
विवाह और मांगलिक कार्य वाले 203 आवेदन, इन्हें भी विवाह प्रमाण पत्र देना होगा
लोकसभा चुनाव के दौरान कई कर्मचारियों के घरों में वैवाहिक आयोजन फंस रहे हैं। इन वैवाहिक आयोजनों के कारण 203 कर्मचारियों ने भी आवेदन किया था। चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का आवेदन किया था। इन्हें भी प्रभारी अधिकारी मतदान दल लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पुत्र, पुत्री, भाई, बहन के वैवाहिक कार्यक्रम के बाद 3 दिन के अंदर प्रमाण पत्र मतदान दल प्रकोष्ठ निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।