शक्ति चड्डा के दुकान, मकान और कारखाना में सीजीएसटी का छापा, लाखों की कर चोरी का हो सकता है खुलासा
शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने गोलपार्क स्थित सुभाष मिल उद्योग के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। सुबह से लेकर कार्रवाई शाम तक जारी रही। मकान, दुकान और कारखाना में जांच पड़ताल की गई। कार्रवाई अभी जारी है।
गोलपार्क स्थित सुभाष मिल उद्योग में दी गई दबिश
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जीएसटी से पुराना बस स्टैण्ड के पास ही संचालित सुभाष मिल उद्योग में शुक्रवार की सुबह दबिश दी। सूत्रों की मानें तो सीजीएसटी ने यह कार्रवाई जीएसटी रिटर्न और टर्नओव्हर में अंतर के कारण की। शुक्रवार की सुबह सुभाष मिल उद्योग गोलपार्क के अलावा चोरहटा खारखाना और आवास बोदाबाग में भी दबिश दी। जांच के दौरान टीम के सदस्यों ने ट्रेडिंग एकाउंट की जानकारी खंगाली गई। ट्रेडिंग एकाउंट से मिली जानकारी के हिसाब से घर, दुकान और गोदाम में रखे समान का स्टॉक मिलान किया गया। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। टीम ने स्टॉक का मिलान किया है। कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में लाखों रुपए के टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। सीजीएसटी की कार्रवाई से गोलपार्क में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार दुकानबंद कर भाग खड़े हुए। सुबह गोलपार्क में कार्रवाई करने के बाद टीम चोरहटा कारखाना पहुंच गई। वहां भी देर शाम तक कार्रवाई की गई। कई रिकार्ड जब्त किए गए हैं। मिलान अभी जारी है।