रीवा आए सीएम डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट, कर गए कई चुनावी घोषणाएं

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के नामांकन पत्र भरने के पहले ही आयोजित नामांकन सभा में शामिल हुए। वह नामांकन के दौरान तो कलेक्टे्रट में शामिल नहीं हुए लेकिन कसर पूरी कर गए। सभा से ही भाजपा के लिए जनता से वोट मांगा और कई बड़ी चुनावी घोषणाएं भी कर गए। कांग्रेस पर श्रीराम मंदिर, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर का न्यौता ही ठुकरा दिया था। अब जनता की बारी है कि वह भी इस चुनाव में कांग्रेस को ठुकराने का काम करे।

रीवा आए सीएम डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट, कर गए कई चुनावी घोषणाएं

विंध्य के लोगों की जमकर की तारीफ
चित्रकूट और मैहर दार्शनिक स्थल के लिए हैलीकाप्टर सेवा शुरू करने की बात कही
एयर बस सेवा भी रीवा एयर पोर्ट से शुरू करने की चुनावी सौगात दी
रीवा। सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जहां एक तरफ गरीब, कल्याण की योजनाएं देश के जन-जन की तकदीर बदलने का काम कर रही हैं, वहीं देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, सभी ने विश्व को हमारी ताकत से परिचित कराया है। मोदी सरकार ने किसानों की जिंदगी बदलने का काम किया है। साथ ही सीमा पर जवानों के सम्मान को स्थापित कर उनके स्वाभिमान को ऊंचा उठाया है। उन्होंने कहा कि विंध्य धरा रत्नगर्भा है। यहां सबकुछ है। यहां सुन्दर नदियां बहती हैं। कांग्रेस ने इस क्षेत्र को गुलाम बना रखा था। आज पूरे विश्व में मप्र सबसे ज्यादा कृषि विकासदर बनाने वाला राज्य है। किसान को कुछ नहीं चाहिए। किसान को सिर्फ पानी और बिजली दे दो। वह देशभर की भूख मिटाने के लिए अन्न पैदा करता है। लेकिन कांग्रेस ने किसान और जवानों के साथ पाप किया था। कांग्रेस शासन काल में आए दिन आतंकवादी घटनाएं होती थी। लेकिन आज किसी भी आतंकी की हिमाकत नहीं कि वह भारत में घुस आएं। आपने नरेन्द्र मोदी को वोट दिया जो सार्थक हुआ है। जनार्दन मिश्रा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं ताकि देश में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार भारी बहुमत से बन सके और देश आने वाले समय में दुनिया में विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा हो सके। उन्होंने उपस्थित जनों से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को अपना आर्शिवाद देकर ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण रीवा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने दिया। आभार प्रदर्शन मऊगंज जिलाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा प्रभारी कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल द्वारा किया गया।


देश में ही नहीं, विदेश में भी बनवाया मंदिर
श्री यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी सरकार ने न केवल देश में श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया अपितु अरब देश के आबूधाबी में भव्य मंदिर निर्माण कराने का काम भी किया है। उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले 26 अप्रैल को घर-घर से निकलकर भगवान श्रीराम का अपमान करने वाली पार्टी से बदला लेना है। श्रीराम का स्मरण करके वोट डालने जाना है।
ये घोषणाएं की
- अब रजिस्ट्री कराते हुए नामांतरण हो जाएगा। पटवारी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
- शहरी क्षेत्र में 2000 वर्गफिट तक नक्शा पास कराने के नहीं होगी जरूरत।
- गरीबों के उपचार हेतु शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
- प्रदेश में शुरू होगी इंटर स्टेट एयर बस सेवा
चित्रकूट मैहर दर्शन के लिए मिलेंगे हेलीकॉप्टर
- गौशालाओं की दोगुनी होगी अनुदान राशि, प्रति गाय अब 40 रुपए मिलेंगे। 
उप मुख्यमंत्री ने की आगवानी
रीवा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का हवाई अड्डे में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कोठी शिव मंदिर में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के साथ भगवान शिव की आराधना करने पश्चात सभा में पहुंचे।


रीवा की चिंता न करें, रीवा ऐतिहासिक जीत का साक्षी बनेगा : राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के उलझे हुए मामलों को सुलझाने का सामथ्र्य यदि किसी में है तो वह पीएम मोदी में है। मोदी जी ने 3 तलाक, श्रीराम मंदिर, धारा 370 जैसे मुद्दों को सुलझाने का काम किया है। गरीबों की कल्याण की क्षमता मोदी जी में है। मोदी के हाथ को हमें मजबूत करना है। देश के लिए, भविष्य के लिए, मोदी जी को जिताने के लिए जनार्दन जी को भारी मतों से जिताएं। आने वाले दिनों में रीवा, भोपाल, उज्जैन की बराबरी करने वाला शहर बन रहा है। जिस गति से हम विकास के नित नए आयामों को पूरा कर रहे हैं, उससे साफ है हम रीवा को सबसे बेहतर जिला बनाने का काम करेंगे। मैं आपकी ताकत पर मुख्यमंत्री को आश्वासन देना चाहता हूं कि रीवा की चिंता न करें, रीवा ऐतिहासिक जीत का साक्षी बनेगा। उप मुख्यमंत्री ने जनार्दन मिश्रा के कार्यकाल में किए गए कार्यों व उपलब्धियों को भी गिनाया।
हमने कभी किसी को फंसाने और दबाने की राजनीति नहीं की: जनार्दन
इस अवसर पर रीवा सांसद व भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने कहा कि हमने शुुुचिता की राजनीति की है, किसी फंसाने या दबाने की राजनीति नहीं की है। अभी तक हमारे पास रीवा में घर तक नहीं है। श्री मिश्र ने लोगों से आह्वान किया कि वे विकसित भारत के लिए वोट करें, जिससे भविष्य में आने वाली पीढिय़ां हम आप पर गर्व करें। संासद ने भगवान श्रीराम के अनुज भरत के चरित्र के साथ स्वयं को जोड़ते हुए कहा कि उन्होंने 10 सालों से जनता के चरणों में ही रहकर काम किया। इसलिए इस बार फिर सेवा के लिए हमें आर्शिवाद प्रदान करें।
नामांकन सभा में यह सभी रहे मौजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम, नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, प्रदीप पटेल, सिद्धार्थ तिवारी, इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, पूर्व सांसद देवराज सिंह, केपी त्रिपाठी, श्यामलाल द्विवेदी, पंचूलाल प्रजापति, पन्नाबाई प्रजापति, प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, लोकसभा संयोजक प्रबोध व्यास, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, वीरेन्द्र गुप्ता, अखण्ड प्रताप सिंह, विमलेश मिश्रा, राम सिंह, महाबली गौतम, प्रज्ञा त्रिपाठी, व्यंकटेश पाण्डेय, विद्या प्रकाश श्रीवास्तव, ममता गुप्ता, रमेश गर्ग, राजेन्द्र गौतम, दीनानाथ वर्मा, शिवम द्विवेदी, योगेन्द्र शुक्ला, राजीव खण्डेलवाल, राजगोपाल मिश्रा चारी, पूर्व सांसद देवराज सिंह, डॉ राम सखा वर्मा सहित हजारों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।