सीएम राइज पीके स्कूल ने प्राइवेट स्कूलों को छोड़ा पीछे, बस सेवा शुरू, डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी
सीएम राइज पीके स्कूल ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है। सोमवार को डिप्टी सीएम ने चार बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया है। नया भवन बनने के बाद यहां से 18 बसों का संचालन होगा। 10 किमी की परिधि में आने वाले क्षेत्रों को इन बसों से कवर किया जाएगा। दूर दूर के बच्चे बसों से लाए जाएंगे जो सीएम राइज स्कूल में पढ़ाई करेंगे।
4 बसों को डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी
डिप्टी सीएम ने कहा सीएम राइज स्कूल में कान्वेंट स्कूलों जैसी मिलेगी शिक्षा
REWA. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सीएम राइज स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। सीएम राइज पीके स्कूल में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बस सेवा का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री ने चार बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम राइज स्कूल में आधुनिक शिक्षा के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन स्कूलों में गरीब परिवार सहित सभी के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों जैसी शिक्षा मिलेगी। पीके सीएम राइज स्कूल में 54 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया जा रहा है। इसमें लगभग पाँच हजार छात्राओं को अच्छी शिक्षा की सुविधा मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से स्कूल में बस सेवा शुरू हो गई है। भवन निर्माण पूरा होने पर यहाँ से 18 बसें संचालित करके आसपास के 10 किलोमीटर की परिधि की छात्राओं को आवागमन की सुविधा देकर शिक्षा दी जाएगी। पीके स्कूल रीवा शहर का गौरव है। इसमें आधुनिक मैकेनाइज्ड किचन तथा ऑडिटोरियम का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसी स्कूल की छात्रा आयशा अंसारी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके डिप्टी कलेक्टर का पद पाया है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य वरूणेन्द्र सिंह ने किया। प्राचार्य ने स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, जिला भाजपाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनधिगण, शिक्षकगण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।