महाकाल की शरण में सीएम शिवराज, बारिश के लिए किया महारुद्र अनुष्ठान
अच्छी बारिश के लिए सीएम शिवराज बाबा महाकाल की शरण पर पहुंच गए। पूजा अर्चना की । महाकाल को मनाने के लिए अनुष्ठान भी किया। जनता से भी पूजा पाठ कर भगवान को मनाने की अपील की है।
उज्जैन।पूरे प्रदेश पर सुखे का खतरा मंडराने लगा है। अगस्त महीने में कहीं भी बारिश नहीं हुई । मौसम की बेरुखी के कारण किसानों की
फैसले खराब होने लगी खेतों में खड़ी फसल सूखने लगी है किसान परेशान है एक दिन पहले ही कम ने सीएम हाउस कार्यालय में बैठक लेकर सभी अधिकारियों को सुख से निपटने के निर्देश दिए थे दूसरे दिन सोमवार को वह उज्जैन भगवान बाबा महाकाल की शरण पर पहुंच गए हैं । सोमवार को उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल की पूजा अर्चना की। महाकाल के दरबार में पंचामृत पूजन एवं महारुद्र अनुष्ठान भी किया । बाबा महाकाल को बारिश के लिए मनाने की कोशिश की है। सीएम ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना कि है कि अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों व फसलों पर जो संकट आया है, इससे हमें निकालें और कृपा की वर्षा करें।जनता जर्नादन से भी अपील की है कि जनता भगवान से अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना करे।