रीवा आए सीएम और हट गए संभागायुक्त अनिल सुचारी, एडीएम का भी हो गया तबादला

मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। जहां भी जा रहे हैं, वहीं अधिकारियों का विकेट गिर रहा है। हाल ही में जबलपुर गए थे। वहां के कलेक्टर हटा दिए गए। अब रीवा आए तो यहां कमिश्नर ही हट गए। रीवा कमिश्नर अनिल सुचारी को सचिव मप्र शासन के रूप में पदस्थ कर दिया गया है। वहीं इंदौर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी को भी इंदौर से हटा दिया गया है।

रीवा आए सीएम और हट गए संभागायुक्त अनिल सुचारी, एडीएम का भी हो गया तबादला
list

भोपाल। शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 आईएएस के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए। इसमें रीवा कमिश्नर का नाम भी शामिल है। अनिल सुचारी आयुक्त रीवा संभाग रीवा एवं आयुक्त शहडोल संभाग अतिरिक्त प्रभारी का स्थानांतरण कर नवीन पदस्थापना सचिव मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के रूप में कर दिया गया है। अनलि सुचारी रीवा में काफी लंबे समय से पदस्थ हैं। पहले यहां पद प्रभारी कमिश्नर रहे इसके बाद प्रमोट होकर कमिश्नर पद पर पदस्थ हो गए थे। अब इन्हें रीवा से हटाया गया है। इनकी जगह पर रीवा में कमिश्नर के रूप में गोपाल चन्द्र डाड आयुक्त चिकित्सा शिक्षा मप्र भोपाल को पदस्थ किया गया है।
सोशल मीडिया में यह चल रहा है मैसेज
सोशल मीडिया में एक पोस्ट शुक्रवार को वायरल होती रही। इस पोस्ट में लिखा है कि सीएम मोहन यादव उज्जैन गए तो वहां के कलेक्टर  को हटा दिया। गुना गए तो गुना कलेक्टर हटा दिए गए। जबलपुर गए तो वहां के कलेक्टर को भी हटा दिया गया। रीवा पहुंचे तो कलेक्टर नहीं हटे लेकिन कमिश्नर जरूर हट गए।
इन 7 आईएएस के हुए तबादले
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में 7 आईएएस के तबादले किए गए हैं। इसमें अनिल सुचारी रीवा संभाग रीवा पहले नंबर पर हैं। इसके बाद संजय गुप्ता सचिव मप्र शासन को श्रम आयुक्त मप्र इंदौर बनाया गया है। गोपाल चन्द्र डाड आयुक्त चिकित्सा शिक्षा मप्र भोपाल तथा सचियव, मप्र शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं संचालक, घुमंतु और अर्धघुमंतु जनजाति, मप्र को आयुक्त रीवा संभाग रीवा बनाया गया है। इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को प्रबंध संचालक मप्र पर्यटन विकास निगम भोपाल, श्रीकांत बनोठ विकअ सह श्रम आयुक्त मप्र इंदौर एवं आयुक्त सह संचालक नगर, ग्राम निवेश भोपाल को विकअ सह आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल के रूप में पदस्थ किया गया है। कौशलेन्द्र विक्रम सिंह प्रबंध संचालक मप्र पर्यटन विकास निगम भोपाल को कलेक्टर भोपाल और आशीष सिंह कलेक्टर भोपाल को कलेक्टर इंदौर बनाया गया है।

एडीएम का सागर हुआ तबादला

रीवा से सिर्फ कमिश्नर ही नहीं अपर कलेक्टर का भी स्थानांतरण हो गया है। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को सागर भेज दिया गया है। एक ही दिन में दो अधिकारियों का रीवा से तबादला हुआ।