2 लाख की रिश्वत लेते सीएमओ पकड़ाया
लोकायुक्त के हत्थे एक और लोक सेवक हत्थे चढ़ गया। दो लाख रुपए की रिश्वत लेते मलाजखंड नगर पालिका के मुख्य नगर पालिक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। सीएमओ ठेकेदार से पेडिंग बिल को रिलीज करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त ने की।
बालाघाट। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार सुशील सिंह चंदेल ने एसपी लोकायुक्त जबलपुर से शिकायत की थी कि मलाजखंड नगर पालिका में उनके 39 लाख रुपए का बिल भुगतान बकाया है। पेंडिंग बिल का पेमेंट रिलीज करने के एवज में मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिव प्रसाद धुर्वे कुल रकम का 5 फीसदी यानी 2 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। रुपए देने पर ही बिल पास करने की बात कह रहे हैं। लोकायुक्त ने शिकायत की पुष्टि कराई। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद सीएमओ को रिश्वत की रकम के साथ पकडऩे की योजना तैयार की गर्ठ। एसपी लोकायुक्त जबलपुर ने ट्रैप दल का गठन किया गया और सीएमओ के बताए जगह पर ठेकेदार को रुपयों के साथ भेज दिया। शिकायतकर्ता ठेकेदार सुशील सिंह चंदेल को केमिकल युक्त नोट देकर सीएमओ के पास भेजा गया। सीएमओ ने जैसे ही रिश्वत के 2 लाख रुपए लिए। वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने दबिश दे दी। रिश्वत की रकम के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे को रंगे हाथ धरदबोचा। सीएमओ को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जमानती धारा होने के कारण मौके पर ही जमानत लेकर रिहा कर दिया गया।