इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान की हुई मौत, सैनिक सम्मान के साथ गृह ग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

त्योंथर क्षेत्र के जैसा गांव के रहने वाले सीआरपीएफ में तैनात जवान की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। मंगलवार को उसका शव गृह ग्राम पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे। जवान के मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है।

इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान की हुई मौत, सैनिक सम्मान के साथ गृह ग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

रीवा।  बताया गया है कि जैसा निवासी अशोक कुमार पाल सीआरपीएफ में सेवा दे रहे थे। वर्तमान में उनकी पदस्थापना सीआरपीएफ की 81वीं बाटालियन तेलंगाना में थी। गत दिवस ड्यूटी के दौरान ही उनकी अचानक से तबियत बिगड़ गई थी। जिन्हें उपचार के लिये भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी क्षेत्र में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई। जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गांव पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बताया गया है कि जवान का पार्थिव शरीर सेना की टुकड़ी के साथ त्योंथर पहुंचा। यहां पर पहले से मौजूद स्थानीय युवाओं ने अंतिम दर्शन कर रैली के माध्यम से गृह ग्राम जैसा पहुंचे। इस दौरान अशोक तुम अमर रहे, भारत माता की जय जैसे नारे लगाये गये। इसके बाद गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया।