रीवा गोविंदगढ़ रेल लाइन का सीआरएस करेंगे निरीक्षण, धारा 144 लागू, भारी सुरक्षा बल तैनात

रीवा स्टेशन से गोविंदगढ़ स्टेशन तक रेलवे ट्रैक बन कर तैयार हो गया है। 29 दिसंबर शुक्रवार को कमिश्नर सीआरएस निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। सीआरएस के निरीक्षण के पहले सुरक्षा के हिसाब से भारी भरकम बल तैनात कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने धारा 144 भी लागू कर दी है।

रीवा गोविंदगढ़ रेल लाइन का सीआरएस करेंगे निरीक्षण, धारा 144 लागू, भारी सुरक्षा बल तैनात

रीवा। ज्ञात हो कि रीवा से गोविंदगढ़ के बीच रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। स्टेशन भी बन कर तैयार हो गया है। रेलवे लाइन  बिछाने के लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था। इनमें से कई किसान नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। कई मर्तबा रेल रोकने की भी कोशिश किसान कर चुके हैं लेकिन सफल नहीं हुए। अब इस रेलवे ट्रैक का फाइनल निरीक्षण होना है। इसके लिए रेल संरक्षा आयुक्त मध्य परिमंडल मनोज आरोरा पहुंच रहे हैं। वह इंस्पेक्शन स्पेशल से जबलपुर से 28 दिसंबर को रात 11 बजे चलेंगे और सुबह 4.30 बजे रीवा पहुंच जाएंगे। इसके बाद सीआरएस रीवा स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण सुबह 8.30 बजे से 9 बजे तक करेंगे। इंस्पेक्शन स्पेशल से 15 किमी प्रति आवर की रफ्तार से रीवा से गोविंदगढ़ तक रेलवे लाइन का निरीक्षण करेंगे। सीआरएस मोटर ट्रॉली इंस्पेक्शन रीवा से सुबह 9 बजे से सिलपरा तक 12 बजे तक की जाएगी। सीआरएस सिलपरा स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण दोपहर 12 से 12.30 बजे तक करेंगे। मोटर ट्राली से सिलपरा 12.30 बजे गोविंदगढ़ 3 बजे तक निरीक्षण करेंगे। स्पीड ट्रेन से गोविंदगढ़ से रीवा के बीच 3.40 से 4 बजे तक निरीक्षण चलेगा। इंस्पेक्शन स्पेशल से रीवा से 5.15 से शाम 6 बजे तक निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद सतना 6.20 बजे से जबलपुर 9 बजे तक निरीक्षण किया जाएगा।
सीआरएस इस्पेक्शन में यह भी रहेंगे साथ
सीआरएस इंस्पेक्शन में सीएओ, डीआरएम जबलपुर, डिप्टी सीई जबलपुर,  सीनियर डीईएन,  डिप्टी सीई/सी रीवा इसमें शामिल रहेंगे। डिप्टी सीई को 6 मोटर ट्राली इंस्पेक्शन के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
एक दिन पहले ही पहुंचा रेलवे पुलिस फोर्स
निरीक्षण के एक दिन पहले ही रीवा रेलवे स्टेशन में चहल कदमी देखने को मिली। सूत्रों की मानें तो गुरुवार की सुबह ही भारी बल जबलपुर से रीवा पहुंचा। अधिकांश बल को गोविंगदढ़ सुरक्षा के लिहाज से भेज दिया गया है। कईयों को रीवा स्टेशन पर तैनात किया गया है। गुरुवार से ही स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।


धारा 14 लागू की गई
जिला दण्डाधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत रीवा, गोविंदगढ़ नई रेल लाइन परियोजना तथा गोविंदगढ़ स्टेशन के निर्माण स्थल के निरीक्षण के आवागमन में बाधा उत्पन्न कराने वालों को रेल लाइन से 100 मीटर के आसपास रीवा स्टेशन के समीप इस मार्ग में आने वाले गांवों बांसा, अमिलकी, अमिरती आदि गांव के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोक परिशांति कायम करने हेतु रेलवे निर्माण विरोधी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। उन्होंने संबंधि क्षेत्र में एक साथ 8 से 10 लोगों का एक समूह के रूप में एकत्र होने, निरीक्षण कार्य के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने, परिवहन एवं निरीक्षण में कोई प्रदर्शन या बाधा उत्पन्न करने, कोई अन्य कार्य या कृत्य जो प्रक्रिया को बाधित करने तथा किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए प्रतिबंधित आदेश जारी किया है।