कल रीवा आएंगे कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला, जगह-जगह होगा स्वागत
मंत्री बनने के बाद राजेन्द्र शुक्ला पहली मर्तबा रीवा आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारी में रीवा शहर को सजाया जा रहा है। जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं।। कल शहर में रैली निकाली जाएगी।
रीवा। ज्ञात होगी कि विधायक राजेंद्र शुक्ला को मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है। शनिवार को मंत्री पद की शपथ भी ले लिए है। अब वह कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा रीवा आ रहे हैं। वह रविवार को रीवा पहुंचेंगे। शनिवार को भोपाल से मैहर के लिए रेवांचल एक्सप्रेस से रवाना होंगे। सुबह 5:00 बजे वह मैहर पहुंचेंगे। मैहर रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद वह सबसे पहले मां शारदा मंदिर पहुंच कर देवी दर्शन करेंगे। मंदिर में दर्शन के बाद रीवा के लिए रवाना होंगे। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला 9:00 बजे रीवा पहुंच जाएंगे। इसके बाद उनके स्वागत का दौर शुरू होगा। मंत्री राजेंद्र शुक्ला चोरहटा से शहर में इंटर करेंगे। चोरहट से होते हुए पड़रा पहुंचेंगे। इसके बाद ढेकहा होते हुए जय स्तंभ, वेंकट रोड, स्टैच्यू चौराहा से प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा होते हुए अपने निवास अमहिया जाएंगे। पूरे शहर में रैली निकाली जाएगी और जगह-जगह कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल का स्वागत किया जाएगा।
समर्थकों में खुशी
रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से समर्थकों में काफी खुशी है। शपथ ग्रहण के बाद रीवा में जश्न जैसा माहौल है। समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। ढोल नगाड़े बजाए गए। मिठाइयां बांटी गई। भाजपा कार्यालय में भी जश्न मनाया गया। राजेंद्र शुक्ला को मंत्री बनाए जाने की लंबे समय से विंध्य के लोग मांग कर रहे थे। अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई।
विंध्य व्यापारी महासंघ ने मनाई खुशी, फोड़े पटाखे
विंध्य व्यापारी महासंघ ने स्थानीय घोड़ा चौक में विंध्य व्यापारी महासंघ ने पटाख़े फोड़कर,मिठाई ख़िलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रबोध व्यास,नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा,कमलेश सचदेवा, अनिल बुधवानी,नरेंद्र गुप्ता, नीरज पटेल,महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली,सौरभ अग्रवाल सनी, अशोक मंजानी,मनोज अग्रवाल, विजय ठारवानी,बंसीलाल साहू,अश्वनी शर्मा,मनोज सिंह पप्पू,विनोद पुरुस्वानी,संजय चावला आदि भारी संख्या में लोगों ने खुशी व्यक्त की।