मंत्रिमंडल विस्तार अपडेट न्यूज: इंतजार खत्म, आज शाम 7 बजे होगी ताजपोशी

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार इंतजार खत्म होने वाला है। शुक्रवार की शाम 7 बजे मंत्रिमंडल में तीन नये विधायकों को शामिल किया जाएगा। राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। तीन विधायक शामिल होंगे। सभी को राजभवन पहुंचने का मैसेज पहुंच चुका है। इसमें रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल भी शामिल हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार अपडेट न्यूज: इंतजार खत्म, आज शाम 7 बजे होगी ताजपोशी
राजेंद्र शुक्ला फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव है। इसके ठीक पहले शिवराज सरकार जातिगत समीकरण बिठाने की कोशिश में जुट गई है। मंत्रिमंडल विस्तार करने की तैयारी है । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को देर शाम  राज्यपाल से मुलाकात की है। चर्चा यह भी है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकरण को फिट करने की कोशिश रहेगी। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच ही रीवा से राजेन्द्र शुक्ल को भोपाल बुला लिया गया। वह बुधवार से  ही भोपाल में हैं। सूत्रों की मानें तो गुरुवार की सुबह 11 बजे उन्हें शपथ दिलाई जानी थी लेकिन दो लोगों को लेकर एक राय नहीं बन पाई। इसके कारण सुबह शपथ ग्रहण का कार्यक्रम टल गया। अब अटकलें हैं कि शुक्रवार की देर शाम नये मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। सभी को राजभवन पहुंचने का मैसेज पहुंच चुका है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ और नामो पर चर्चा हो रही थी उन पर विराम लगा है। तीन नाम फाइनल हो गए हैं।

चौथी मर्तबा होगा विस्तार

शिवराज सरकार में यह चौथी मर्तबा मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इसके पहले 21 अप्रैल 2020 को 5 मंत्री बने थे ।2 जुलाई 2020 को 28 मंत्री बने। 3 जनवरी 2021 को दो मंत्री और बने थे। कुल 30 मंत्री शामिल हैं ।अभी मंत्रिमंडल में चार सीट खाली हैं । विधानसभा सीटों के गणित के अनुसार 35 मंत्री तक हो सकते हैं।

यह होंगे हैं मंत्रिमंडल में शामिल

सीएम शिवराज के मंत्रिमंडल में गौरी शंकर बिसेन,राजेंद्र शुक्ला और राहुल सिंह लोधी का नाम चल रहा है ।गौरी शंकर बिसेन शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं ।1985 में पहली बार बालाघाट से विधायक बने थे। बालाघाट से ही सांसद भी रहे हैं । रीवा के राजेंद्र शुक्ला विधायक हैं ।2003 में पहली बार राज्य मंत्री बने थे ।2008 और 2013 में भी मंत्री रहे ।यह शिवराज खेमे के माने जाते हैं और करीबी भी हैं। राहुल सिंह लोधी पहली बार मंत्री बनेंगे ।पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं ।खरगापुर सीट से पहली बार के विधायक हैं ।लोधी वोट और उमा को साधने के समीकरण के लिए इनका नाम चल रहा है।