कैंसर ने पसारे रीवा में पांव, शिविर में जांच के दौरान आए इतने मरीज की होश उड़ जाएंगे, इस ब्लाक से मिले सर्वाधिक

रीवा में कैंसर के रोगियों की पहचान करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में कैंसर के लक्षण वाले मरीज बड़ी संख्या में सामने आए हैं। नि:शुल्क कैंसर एवं जांच शिविर में चिन्हित किए गए मरीजों की संभागीय शिविर में जांच की जाएगी। संभागीय श्ििावर का आयोजन प्रशासन और इंदौर कैंसर फाउंडेशन संयुक्त रूप से करने जा रहा है।

कैंसर शिविर के लिए 79815 की जाँच में 1455 रोगी चिन्हित
रीवा। रीवा में 24 और 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर और जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस संभागीय शिविर का आयोजन प्रशासन तथा इंदौर कैंसर फाउण्डेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शिविर कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक कैंसर के संभावित रोगियों की जाँच और उपचार के लिए जिले भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिविल अस्पतालों में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में अब तक 79815 लोगों की जाँच की गई। इसमें संभागीय शिविर के लिए 1455 संभावित कैंसर रोगी चिन्हित किए गए हैं। इनमें 561 स्तन कैंसर तथा 894 में मुख कैंसर के लक्षण पाए गए हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की विशेष पहल पर संभागीय कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले भर में 14 फरवरी से 21 फरवरी तक स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविरों का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन पर आयोजित इन शिविरों में विकासखण्ड रीवा में 13725, गंगेव में 12381, रायपुर कर्चुलियान में 11455, मऊगंज में 5375, हनुमना में 9076, नईगढ़ी में 6211, त्योंथर में 8447, सिरमौर में 6905 तथा जवा विकासखण्ड में 6240 व्यक्तियों की जाँच की गई। प्रारंभिक जाँच के बाद 3487 व्यक्तियों में कैंसर के लक्षण दिखाई दिए। इनकी पुन: जिला स्तर पर जाँच की गई। जिनमें 1455 रोगी संभागीय शिविर के लिए चिन्हित किए गए हैं। इनमें विकासखण्ड रीवा में 154, गंगेव में 247, रायपुर कर्चुलियान में 206, मऊगंज में 137, हनुमना में 101, नईगढ़ी में 227, त्योंथर में 125, सिरमौर में 118 तथा जवा विकासखण्ड में 140 संभावित रोगी चिन्हित किए गए हैं। इन्हें संभागीय शिविर तक लेकर आने के लिए विकासखण्ड स्तर पर वाहनों की व्यवस्था की गई है।
---------------------
डेंटल एसोसिएशन आज लगायेगा नि:शुल्क मुख कैंसर जांच शिविर
रीवा में इंदौर कैंसर काउंडेशन तथा प्रशासन द्वारा 24 एवं 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर रोग जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर मे पहले से चिन्हित किये गये मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर के रोगियों की जांच एवं उपचार विशेषज्ञों डॉक्टरों द्वारा किये जायेंगे। शिविर को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के अहवान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं तथा संघों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस क्रम में इंडियन डेंटल एसोसियशन की रीवा शाखा द्वारा 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिरमौर चौराहे में हनुमान जी मंदिर के समीप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में डेंटल एसोसियशन के डॉक्टरों द्वारा मुख कैंसर की नि:शुल्क जांच की जायेगी जांच में यदि किसी व्यक्ति में मुख कैंसर के लक्षण पाये जाने हैं तो उन्हें 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित हो रहे संभागीय नि:शुल्क कैंसर उपचार शिविर में उपचार की सुविधा दी जायेगी।