रीवा में बनेगा कैंसर यूनिट भवन, निरीक्षण करने आज आ रही है भोपाल से टीम

स्वास्थ्य सेवा के मामले में रीवा तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेडिकल हब की दिशा में काम शुरू हो गया है। जल्द ही रीवा में कैंसर यूनिट बन कर तैयार होगी। भोपाल से 6 सदस्यीय टीम रीवा पहुंच रही है। गुरुवार को टीम रीवा पहुंचन कर जगह की तलाश करेगी। इसके अलावा निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का भी अवलोकन करेगी।

रीवा में बनेगा कैंसर यूनिट भवन, निरीक्षण करने आज आ रही है भोपाल से टीम
file photo

रीवा। ज्ञात हो कि रीवा में सबसे अधिक कैंसर के मरीज हैं। वर्तमान में संजय गांधी अस्पताल के भूतल में कैंसर यूनिट संचालित की जा रही है। यहां वर्तमान में पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। सिर्फ मरीजों की कीमोथैरेपी तक की ही सुविधा मिल रही है। सेकाई आदि की व्यवस्था नहीं है। कैंसर यूनिट के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं है। रीवा में मरीजों की संख्या को देखते हुए लंबे समय से यहां एक कैंसर अस्पताल खोले जाने की मांग उठ रही थी। अब यह मांग पूरी होने वाली है। उपमुख्यमंत्री को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने काम काज भी सम्हाल लिया है। उनके काम सम्हालने के बाद रीवा को मेडिकल हब बनाने की दिशा में काम भी शुरू हो गया है। सुपर स्पेशलिटी में डॉक्टरों की भर्ती और कर्मचारियों की नियुक्ति के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। अब रीवा में कैंसर यूनिट के लिए अलग भवन बनाए जाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। भोपाल से 6 सदस्यीय टीम गुरुवार को रीवा पहुंच रही है। रीवा पहुंचने के बाद कैंसर यूनिट के लिए जगह और भवन की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।
इंजीनियर और अधिकारी हैं शामिल
गुरुवार को रीवा पहुंंच रही टीम में कुल 6 सदस्य शामिल हैं। इसमें 4 इंजीनियर और दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह अधिकारी रीवा पहुंचने के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में मुख्य रूप से टीम के सदस्य कैंसर यूनिट के लिए जगह तलाशेंगे। इसके बाद रिपोर्ट भोपाल में सौपेंगे।
क्रिटिकल केयर यूनिट का करेंगे निरीक्षण
ज्ञात हो कि 13 करोड़ की लागत से संजय गांधी अस्पताल परिसर में ही क्रिटिकल केयर भवन का निर्माण किया जा रहा है। क्रिटिकल केयर वार्ड करीब 40 बाय 60 वर्ग मीटर एरिया में बनाया जा रहा है। यह वार्ड सिंगल मंजिला का होगा। 50 बिस्तर का वार्ड तैयार किया जाएगा। इस वार्ड को सिर्फ क्रिटिकल केयर के मामलों में ही उपयोग किया जाएगा।  इस वार्ड के निर्माण में करीब 13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका भूमि पूजन वर्तमान उपमुख्यमंत्री ने किया था। इस निर्माणाधीन भवन का भी टीम निरीक्षण करेगी। संभव है कि इसी भवन के ऊपर ही कैंसर यूनिट भी तैयार करने का निर्णय लिया जाए।
----------------------
गुरुवार को 6 सदस्यीय टीम रीवा पहुंच रही है। क्रिटिकल केयर भवन का टीम निरीक्षण करेगी। कैंसर यूनिट का भी निर्माण होना है। इसके लिए भी निरीक्षण टीम करेगी।
डॉ मनोज इंदूलकर, डीन
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा