बिजली काटने गए शहर संभाग के लाइनमैन पर हमला, मामला दर्ज बिछिया

बिछिया थाना अंतर्गत गोपाल नगर चिराहुला में बकाया बिल पर कार्रवाई करने गए लाइनमैन पर उपभोक्ता ने हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। लाइनमैन सहित सहायक लाइनमैन और मीटर रीडर जान बचाकर भागे। थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है।

बिजली काटने गए शहर संभाग के लाइनमैन पर हमला, मामला दर्ज बिछिया
विद्युत कर्मचारी पर हमला

रीवा। पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार फरियादी कृष्ण देव सिंह पिता मोतीलाल सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी नेहरु नेहरु नगर वार्ड क्रमांक 14 के हैं। शहर संभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ हैं। लाइनमैन कृष्ण देव सिंह गुरुवार को बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई करने गोपाल नगर चिरहुला गए हुए थे। वहां रोहित विश्वकर्मा पर ₹7028 का बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान उपभोक्ता रोहित विश्वकर्मा मौके पर पहुंच गया। और लाइनमैन पर हमला कर दिया। पहले तो उसने गाली गलौज की इसके बाद लाठी से मारपीट शुरू कर दी। लाइनमैन को गंभीर चोटें आई। हमला होता देख तीनों बिजली कर्मचारी जान बचाकर मौके से भाग निकले। रोहित विश्वकर्मा ने बिजली कर्मचारियों को जान से मारने की भी धमकी दी है। बिजली कर्मचारियों में भय व्याप्त है। इसके बाद पीड़ित कर्मचारियों ने बिछिया थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। बिछिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 353 332 186 294 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बिछिया थाना में शिकायत दर्ज कराने विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा उनके साथ सहायक अभियंता च चंद्रमणि भास्कर, प्रवीण खरे सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।