सावधान: हिजड़ों की वेषभूषा में घूम रहे बहरूपिया, पुष्पराज नगर में महिला पटवारी से कर चुके वारदात। पुलिस ने शिकायत तक नहीं ली।

महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। लगातार देशभर में महिलाओं के साथ वारदातें हो रही हैं लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर तुरंत कदम नहीं उठाए जाते ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुष्पराज नगर का सामने आया है ।एक महिला पटवारी के घर में घुसकर हिजड़ों की वेशभूषा वाले लुटेरे लूटकर भाग गए। महिला कोतवाली थाना पहुंची लेकिन उसे तुरंत मदद नहीं मिली। रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सावधान: हिजड़ों की वेषभूषा में घूम रहे बहरूपिया, पुष्पराज नगर में महिला पटवारी से कर चुके वारदात। पुलिस ने शिकायत तक नहीं ली।
मोहल्ला में घूमते बहरुपिए

रीवा।जानकारी के अनुसार महिला पटवारी का नाम प्रियंवदा त्रिपाठी पति देवेंद्र है। वह पुष्प राज नगर में रहती हैं। परिवार के सदस्य ने बताया कि घटना शनिवार की दोपहर की है। वह घर में अपनी छोटी बच्ची के साथ अकेली ही थी । उनके घर में दोपहर को हिजड़ों की वेशभूषा में चार लोग घुसे। पहले वह रुपयों की मांग करते रहे। काफी देर तक हुज्जत बाजी की। जब उन्होंने ₹500 दिए तो भी नहीं गये। कुछ ही देर में उनका व्यवहार लुटेरों जैसा हो गया महिला पटवारी के दोनों हाथ पीछे की तरफ बांधकर अंगूठी निकाल लिए इसके बाद महिला के हल्ला मचाने पर लुटेरे भाग निकले महिला किसी तरह सिटी कोतवाली थाना पहुंची उन्होंने शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन किया लेकिन पुलिस ने रिसीविंग तक नहीं दी उन्होंने मामला भी दर्ज करने से इंकार कर दिया ।

तुरंत पुलिस को दें सूचना

रीवा में इस समय इस तरह की गैंग काफी सक्रिय है ।यह गैंग सबसे अधिक टारगेट रीवा शहर के आसपास के नई कालोनियों को करते हैं। यहां पहुंचकर भंडारा पूजा-पाठ बहरूपिया आदि के नाम से रुपए की डिमांड करते हैं। यह हमेशा घर के अंदर घुसने की कोशिश में लगे रहते हैं। सूने घर की इसी बहाने तलाश करते हैं। पुलिस ऐसे लोगों की निगरानी नहीं कर पा रही है , इसलिए रीवा में चोरी की वारदातें फिर बढ़ गई हैं।