शराब कारोबार में दगाबाजी, पार्टनर ने लगाए पूर्व सेमरिया विधायक पर 5 करोड़ हड़पने के आरोप

सेमरिया के पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने पार्टनरों के हिस्से के पांच करोड़ हजम कर लिए। राशि अब लौटा नहीं रहे हैं। रुपए मांगने पर साफ इंकार कर रहे हैं। शराब बिक्री से आने वाली राशि हजम किए जाने से हिस्सेदार सड़क पर आ गए हैं। पुलिस से भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब गृह मंत्री से शिकायत करेंगे। सेमरिया के पूर्व विधायक से उनके हिस्से की राशि दिलाए जाने की मांग करेंगे।

शराब कारोबार में दगाबाजी, पार्टनर ने लगाए पूर्व सेमरिया विधायक पर 5 करोड़ हड़पने के आरोप
Press conference

सिंह एंड एसोसिएट के पूर्व पार्टनरों ने पत्रवार्ता कर लगाए गंभीर आरोप
रीवा। उक्त आरोप और बातें सिंह एंड एसोसिएट में पार्टनर रहे पुष्पराज सिंह पिता मंगलेश्वर सिंह ग्राम तिलखन, जय प्रकाश गौतम पिता रामरूप गौतम निवासी हर्दी, संजीव ङ्क्षसह पिता श्यामराज सिंह निवासी पडऱा ने पत्रकार वार्ता कर लगाए। उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक अभय मिश्रा और उनके बेटे विभूति नारायण मिश्रा पर करीब 5 करोड़ से अधिक की राशि हड़पने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सिंह एण्ड एसोसिएट को आबकारी विभाग के द्वारा सिरमौर चौराहा ग्रुप संचालित करने का ठेका मिला था। कंपनी में वह सभी पार्टनर थे। फर्म भाजपा नेता अभय मिश्रा ने अपने कर्मचारी अमित सिंह व लक्ष्मण साहू के नाम से बनवाई थी। लेकिन गत माह दुकान में शराब बिक्री से आए रुपयों को अभय मिश्रा ने दबा लिया है। जिससे हम लोग सड़क पर आ गये हैं। परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कलेक्टर, एसपी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की गई। लेकिन रसूख के आगे कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ठगी का शिकार हुये पार्टनरों ने यह भी बताया कि फर्म संचालक लक्ष्मण रजक गरीबी रेखा के दायरे में आता है। उसके नाम से खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी जारी होती है। लेकिन इसके बाद भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खन्ना चौराहा स्थित मुख्य शाखा से 38 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जारी कर दी गई। यह किसके कहने पर की गई, यह भी जांच का विषय है। आगे कहा है कि यदि प्रशासन ने न्याय नहीं दिलाया तो परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।
शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ
 तीनों पूर्व पार्टनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में 04.08.2023 पुलिस अधीक्षक  को लिखित शिकायत की गयी थी कि सिरमौर चौराहा समूह की शराब दुकान में पार्टनरों द्वारा पैसे के लेनदेन में हेराफेरी की गयी है। और वर्तमान में शराब की बिक्री का पैसा भी बैंक में जमा नहीं हो रहा। पुलिस अधीक्षक ने कोई कार्यवाही नहीं की । फलस्वरूप बैंक ने बिक्री का पैसा जमा न होने के कारण शासन की ड्यूटी समय पर जमा नहीं हो पायी और दुकान नीलाम हो गयी। पूर्व विधायक अभय मिश्रा वर्तमान में भाजपा में शामिल हो गये है और पुलिस प्रशासन उनके दबाव में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। भाजपा नेता अभय मिश्रा द्वारा धमकी भी दी जाती है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मेरे भोपाल में बड़े-बड़े नेताओं से संबंध है।
कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं फिर भी कहते हैं कहीं नाम नहीं
 बार-बार अभय मिश्रा से सम्पर्क किया गया कि वो हम लोगो का पैसा लौटा दे, तब उन्होंने ने कहा कि मैं लिखा-पढ़ी में कही नहीं हूँ तो मैं पैसा नही लौटाऊंगा। अभय मिश्रा और उनके पुत्र विभूति नयन मिश्रा कहते है कि मैं कागज में नही हूँ। कागज में ये कभी नहीं रहते। सन् 2020-2021 2021-2022 में उदित इन्फ्रावल्र्ड प्रा.लि. के नाम रीवा जिले का शराब दुकानों का ठेका था। तब भी ये कागज़ में नही थे और उदित इन्फ्रावल्र्ड प्रालि शराब ठेके से कमाई की है। ये उनके बैलेन्स शीट से देखा जा सकता है। आज उसी उदित इन्फावर्ल्ड प्रालि के अभय मिश्रा मैनेजिंग डायरेक्टर है और उनका पुत्र विभूति नयन मिश्रा डायरेक्टर है।  2022-2023 में शराब नीति में बदलाव होने के कारण जिले की शराब दुकानों को कई समूहों में बांट दिया गया। तब अभय मिश्रा शराब ठेके से फायदे के चलते अपने दो कर्मचारी अमित सिंह और लक्ष्मण रजक के साथ एक फर्म बनायी सिंह एण्ड एसोसिएट। जिसमें पीडि़त भी  पार्टनर बनाये गए।
जिनके नाम से बनाई गई है फर्म, दोनों गरीबी रेखा से नीचे
लक्ष्मण रजक का घर आज भी शासन के खाद्यान्न से चलता है। जिसकी पर्ची इसमें लगी है। और अमित सिंह चौहान कई वर्षों से उदित इन्द्रा में कार्यरत है। इनका भी गरीबी रेखा में नाम है। और अभय मिश्रा और श्रीमती नीलम मिश्रा के विधायक रहते विधायक स्वेच्छानुदान निधि से कई बार इन्हें राशि भी जारी की जा चुकी है। इनके पास करोड़ों रूपये कहाँ से आये इसकी जाँच हो। इनका मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके इसका तुरन्त पता लगाया जा सकता है। 06 अगस्त 2023 को भाजपा की रथ यात्रा में गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा भी सेमरिया, सिरमौर, और देवतालाब विधानसभा में शामिल होने रीवा पहुंच रहे है। इस दौरान गृहमंत्री से मिलकर ज्ञापन देंगे और निवेदन करेंगे कि उचित कार्यवाही करें और दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाय । भाजपा नेता अभय मिश्रा से हम लोगों का पैसा दिलवाया जाय । और परिवार की जानमाल की सुरक्षा दिलायी जाए।