चाकघाट के इस कॉलेज में चल रही थी नकल, तभी पहुंच गया उडऩदस्ता, 10 नकलची पकड़ाए
चाकघाट के एक कॉलेज में खुलेआम नकल कराई जा रही थी। छात्र मोबाइल और किताबें लेकर परीक्षा हाल में बैठे थे। तभी अचानक विवि की उडऩदस्ता दल ने छापा मार दिया। परीक्षा केन्द्र में हड़कंप मच गया। अंदर का नजारा देखकर उडऩदस्ता की भी आंखे फटी रह गई। 10 छात्र नकल करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा गुरुवार को भी हुई। विश्वविद्यालय द्वारा गठित जिला उडऩदस्ता दल ने गुरुवार को बड़ी कार्यवाही की। चाकघाट स्थित टीडी कॉलेज परीक्षा केंद्र में उडऩदस्ता दल ने धावा बोला, जहां स्नातक प्रथम वर्ष के 10 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया। इन छात्रों के विरुद्ध उडऩदस्ता दल ने नकल प्रकरण दर्ज किया। इसके उपरांत उडऩदस्ता दल ने सोहागी बीएड कॉलेज में बने केंद्र का जायजा लिया। फिर शारदा देवी महाविद्यालय चिल्ला का भी निरीक्षण किया, जहां 1 नकलची छात्र मिला। इसके पहले गुरुवार की सुबह उडऩदस्ता दल ने मॉडल साइंस महाविद्यालय का भ्रमण किया, जहां 2 छात्र नकल करते पाये गए। इस प्रकार गुरुवार को दिन भर में उडऩदस्ता दल ने 13 छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। नकल प्रकरण दर्ज होने पर संबंधित छात्रों की उक्त परीक्षा निरस्त मानी जायेगी। उल्लेखनीय है कि तराई क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा बनाये जाने वाले अधिकांश केंद्रों में इस प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत आती रहती है। पूर्व में भी इस प्रकार की बहुतायत में शिकायत मिलने पर कई परीक्षा केंद्रों में तोड़ा जा चुका है। पिछले कुछ वर्षों से उक्त महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाने लगा है, जहां फिर नकल की शिकायतें बढऩे लगी हंै। इन्हीं शिकायतों के आधार पर गुरुवार को उडऩदस्ता दल ने तराई क्षेत्र के केंद्रों में दबिश दी। उडऩदस्ता दल के संयोजक डॉ एमयू खान, डॉ महानंद द्विवेदी, डॉ पुष्पेंद्र पाण्डेय के द्वारा यह कार्यवाही की गई। बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित कराई जा रही है, जो अब अंतिम चरण में है।