वाहनों की चल रही थी चेकिंग तभी कार में मिले मिला नोट से भरा बैग, हिसाब नहीं दे पाए

गुढ़ टनल के पास जांच के दौरान एक कार में भारी भरकम कैश हाथ लगा है। नगदी में 3 लाख रुपए बैग में मिले हैं। चालक से राशि से जुड़े दस्तावेज मांगे गए लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा पाए। राशि जब्त कर ली गई है।

वाहनों की चल रही थी चेकिंग तभी कार में मिले मिला नोट से भरा बैग, हिसाब नहीं दे पाए

रीवा। विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनेां की चेकिंग तेज हो गई है। नगद लेन देन और परिवहन पर नजर रखी जा रही है। बैंकों से भी भारी भरकम राशि के आहरण पर निगरानी बैठा दी गई है। चारों तरफ नाका लगा दिया गया है। वाहनों पर आपत्ति जनक सामग्रियों के परिवहन पर नजर रखी जा रही है। चुनाव प्रचार सामग्री से लेकर नगदी राशि, शराब, गिफ्ट सामग्रियों की भी जांच की जा रही है। 25 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजे रीवा सीधी टनल ग्राम बदवार में, संचालित स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 53 सीए 8417 को चेक करने पर, चालक निलेश पिता हीरालाल जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी थाना चुरहट सीधी के पास से 3 लाख रुपए कैश जप्त किया गया है। चालक से रूपए कहां से लाए कहां ले जा रहे थे आदि पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज या रिकॉर्ड आदि प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के चलते 300000 रुपए नगद जब्त कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से निरीक्षक विकास कपीस सहायक उप निरीक्षक सुरेश साकेत प्रधान आरक्षक विनय शंकर तिवारी मीन कुमार शुक्ला सहा यन्त्री शामिल रहे।