नहाय खाय के साथ आज से शुरू होगा छठ का त्यौहार

छठ पर्व की आज से शुरुआत होने जा रही है। नहाय खाय से इसका आरंभ होगा। चार दिनों तक चलने वाले पर्व का समापन 20 नवंबर को उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही समाप्त होगा। छठ के लिए बाजार तैयार हो गए हैं। खरीददारी ने भी जोर पकड़ लिया है।

नहाय खाय के साथ आज से शुरू होगा छठ का त्यौहार
file photo

रीवा। लोक आस्था और सूर्योपासना का छठ महापर्व शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ आरम्भ होगा। फिर 18 नवम्बर को खरना, 19 नवम्बर को षष्ठी तिथि पर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य दिया जाएगा। फिर 20 नवम्बर को उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ महाव्रत का समापन होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रती को लगभग 36 घंटे तक व्रत का पालन करना पड़ेगा। पष्ठी तिथि को शाम को सूर्यदेव की पूजा के लिए विक्रम पुल के समीप बाबा घाट पर श्रद्धालु एकत्र होंगे। पर्व को लेकर घरों में खासा उत्साह है। महिलाएं छठ मइया के पारंपरिक गीतों को गाते हुए प्रसाद तैयार कर रही हंै। छठ व्रतधारियों ने शुक्रवार को सुबह स्नान करने के बाद पवित्र तरीके से कद्दू की सब्जी, चने की दाल और चावल का सेवन करने के बाद व्रत की शुरुआत की।
शुभ योग में होगा छठ पूजा का समापन
छठ पर्व के शुभ योग में श्रद्धालुओं द्वारा उगते सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। षष्ठी तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना हुआ है जो एक शुभ योग है। जो सूर्योदय के साथ ही आरंभ हो रहा है। छठ पर्व के अंतिम दिन इस योग में सूर्य का उदित होना छठ व्रतियों के लिए शुभ संकेत है कि इस वर्ष सूर्य देव जल्दी ही व्रतियों की मनोकामना सिद्ध करने वाले हैं। अन्न-धन के मामले में यह वर्ष सुखद रहने वाला है।
छठ पर्व पर सजा बाजार
छठ पूजा से बाजार एक बार फिर गुलजार हो गया है। पूजन सामग्री, फल और कपड़ों की दुकानों पर रौनक छा गयी है। दुकानों के अलावा ठेलों और फुटपाथ पर पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हैं। दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर पूजन सामग्री बनारस से मंगाई गयी हैं। किला मार्ग स्थित पूजा बाजार में छठ पूजा सामग्री पैकेज में भी मिल रही है, जिसका मूल्य 1500 से 3500 रुपये है। फल और पूजन सामग्री के साथ कपड़ों की दुकानों पर भी खूब खरीददारी हो रही है।
प्रमुख पूजन सामग्री और उनके दाम
गन्ना 10-20 रुपये प्रति पीस, केला 50 रुपये दर्जन, सिंघाड़ा 30-40 रुपये किलो, अनार 100-120 रुपये किलो, सीताफल 60-70 रुपये किलो, सेव 80-100 रुपये किलो, सूपा 50-100 रुपये, दउरा-दौरी 120-150 रुपये, बांस की डलिया 50-80 रुपये, नारियल 25 रुपये लौकी 25 से 30 रुपये किलो बिक रही है। इसके अलावा अन्य पूजन सामग्री में नीबू, नाशपाती, गाजर, डली, सुपारी, सिंदूर, रोली, लाल रूई, गुड़, बताशा, मिट्टी के बर्तन, दीया, अदरक, कच्ची हल्दी आदि की खरीददारी भी हुई।