छिंदवाड़ा महापौर का यूटर्न, वीडियो वायरल कर बोले भाजपा में घुटन सी हो रही, नकुलनाथ के लिए मांगे वोट

सिर्फ 19 दिनों में ही भाजपा से मन भर गया। छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने वोटिंग के ठीक पहले यूटर्न ले लिया। उन्होंने शोसल मीडियापर वीडियो वायरल कर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए वोट डालने की अपील की डाली। उन्होंने वीडियो में इस वायरल वीडियो की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे हैं। महापौर के वायरल वीडियो ने भाजपा की चिंताए बढ़ा दी है। भाजपा ने हजारों की संख्या में ऐसे कांग्रेसियों को शामिल कर लिया है। अब यूं ही ऐने मौके पर सभी दगा देने लगेंगे तो भाजपा का पूरा खेल ही खराब हो जाएगा।

छिंदवाड़ा महापौर का यूटर्न, वीडियो वायरल कर बोले भाजपा में घुटन सी हो रही, नकुलनाथ के लिए मांगे वोट
File photo

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा में मचा है हड़कंप
भोपाल। 1 अप्रैल को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने वोटिंग के दिन यू-टर्न ले लिया। शुक्रवार को पहले चरण में मतदान की शुरुआत के बाद विक्रम अहाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरु हो गया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट देने की अपील की। अहाके ने वीडियो की पुष्टि भी की और कहा कि बीजेपी में उन्हें घुटन हो रही थी। जिस इंसान (कमलनाथ) ने मुझे वेटर से मेयर बनाया, उनके साथ खड़े न होना खल रहा था। मैंने सोचा जो होगा देखेंगे, मैं अपने नेता (कमलनाथ) को नहीं छोड़ सकता।
महापौर विक्रम अहाके ने वीडियो में ये कहा
आज मैं आप सभी के सामने बिना किसी दबाव के अपनी एक महत्वपूर्ण बात रखने जा रहा हूं। कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को जॉइन किया था। लेकिन, जिस दिन से मैं जॉइन किया, उसी दिन से मेरे अंदर घुटन महसूस हो रही थी। मुझे लग रहा था कि विक्रम तुम गलत कर रहे हो। तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो, जिस इंसान ने छिंदवाड़ा का विकास किया। छिंदवाड़ा के लोगों की दुख दर्द में मदद की है। चाहे इलाज की बात हो, चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे विकास की बात हो। वे हमेशा मदद करते आए। जीवन में राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे। भविष्य में मेरे साथ क्या होगा। मुझे अंदाजा नहीं है। लेकिन, आज अगर मैं अपने नेता कमलनाथ और नकुलनाथ जी के साथ खड़ा नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने मुझे भी कहां से कहां पहुंचाने का काम किया। छिंदवाड़ा का काम किया। आने वाले समय में जो मेरे साथ होगा, वह मुझे पता नहीं। लेकिन, मैं आप सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि पंजे का बटन दबाकर नकुलनाथ को विजयी बनाएं।