मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रीवा कनेक्शन, जानिए कहाँ है इनकी ससुराल और कौन है सीएम के रिश्तेदार

रीवा वालों के दोनों हाथों में लड्डू आए है। सोमवार को यहां लोगों ने दोहरी खुशी मनाई। डिप्टी सीएम का पद रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला को तो मिला ही, मुख्यमंत्री भी रीवा के दामाद ही निकले ।मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का सीधा कनेक्शन रीवा से जुड़ गया है। इनका ससुराल संजय नगर में है। मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनके ससुराल में भी जश्न का माहौल रहा। जमकर खुशियां मनाई गई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रीवा कनेक्शन,  जानिए कहाँ है इनकी ससुराल और कौन है सीएम के रिश्तेदार
सीएम के ससुराल में जश्न

संजय नगर निवासी सदानंद यादव के घर है सीएम की रिश्तेदारी

रीवा। इस मर्तबा भाजपा ने चुनाव परिणाम से लेकर सीएम के ऐलान तक में सब को चौंका दिया है। विधायक दल की बैठक में नया नाम डॉक्टर मोहन यादव का सीएम के लिए सामने आया। इस नए नाम ने सिर्फ मध्य प्रदेश की जनता कोई नहीं चौकाया। रीवा वाले भी सन्न रह गए। जब रीवा वालों को पता चला कि सीएम का कनेक्शन सीधा रीवा से जुड़ा हुआ है और वह रीवा के दामाद भी हैं। यह जानने के बाद यहां के लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। जमकर जश्न मनाया गया।  

जानिए कहाँ है नये सीएम का ससुराल 

नए सीएम डॉक्टर मोहन यादव का ससुराल रीवा के संजय नगर , समान में है। संजय नगर में आदर्श अस्पताल के पास ही ब्रम्हानंद यादव का आनंद धाम निवास है।  इन्हीं के घर पर नए सीएम का ससुराल है। सदानंद यादव नए सीएम के साले है। जीजा के सीएम बनने की जानकारी मिलने के बाद से उनके घर का जश्न खत्म ही नहीं हो रहा है। घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। देर से रात तक लोग उन्हें बधाई देने पहुंचाते रहे। सदानंद यादव ने कहा कि जब उन्होंने सुना कि उनके जीजा मुख्यमंत्री बन चुके हैं तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता की कद्र की जाती है। इसका उदाहरण आज सब के सामने है। वही प्राची यादव ने अपने फूफा मोहन यादव को सीएम का दायित्व मिलने पर कहा कि आने वाले समय में रीवा और विंध्य का चौमुखी विकास होगा।  आज रीवा को डबल उपहार मिला है।