Chief Minister ने शहडोल में Nagpur Train को दिखाई हरी झंडी और airport की दी सौगात
Chief Minister Shivraj Singh चौहान बुधवार को शहडोल पहुंच। उन्होंने कार्यक्रम में सौगातों की झड़ी लगाई। नागपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और एयरो प्लेन के लिए airport की घोषणा कर दी।
Shahdol. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ने शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। Chief Minister श्री चौहान ने कहा कि इस अमूल्य सौगात से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही इस क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। श्री चौहान ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना। उन्होंने कहा कि इस रेल से प्रदेश का यह जनजातीय बाहुल्य जिला सीधे नागपुर से जुड़ेगा। इसका बड़ा लाभ हमें विकास में मिलेगा, फसलों का उत्पादन विशेष रूप से श्री अन्न का व्यापार बढ़ेगा। शहडोल-अनूपपुर-उमरिया को नई रेल का लाभ मिलेगा। क्षेत्र की जनता इस उपलब्धि के लिए बधाई की पात्र है। शहडोल से नागपुर के बीच चली ट्रेन।
एयरपोर्ट आने से क्षेत्र में बड़े कल कारखाने लगने का मार्ग प्रशस्त होगा
Chief Minister श्री चौहान ने कहा कि शहडोल में जल्द ही अत्याधुनिक airport का निर्माण होगा। airport के बिना निवेश आने में कठिनाई होती है। एयरपोर्ट आने से क्षेत्र में बड़े कल कारखाने लगने का मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास और जनता के कल्याण में हम कोई कसर नहीं रहने देंगे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि शहडोल के विकास की आवाज हूँ-मैं शिवराज हूँ।
प्रदेश में 86 लाख करोड़ से 80 विश्वस्तरीय रेल्वे स्टेशन बनेंगे
Chief Minister श्री चौहान ने कहा कि Prime Minister Shri Modi और रेल मंत्री श्री वैष्णव के हम आभारी हैं, उनके नेतृत्व में प्रदेश में 86 लाख करोड़ के रेलवे के प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं। वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ रुपए रेलवे के विकास के लिए मिले हैं। प्रदेश में रेलवे के 80 विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण होगा, 47 रेलवे स्टेशन पर एक जिला - एक उत्पाद के स्टॉल लगाए जाएंगे।
शहडोल में मेडिकल , इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय और आईटीआई की व्यवस्था की गई
Chief Minister श्री चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास में हमारी सरकार प्रतिबद्धता और सक्रियता के साथ कार्य करती रही है। शहडोल को संभाग बनाया गया, यहां Medical College, Engineering College, विश्वविद्यालय, आईटीआई की व्यवस्था की गई। प्रदेश का विकास मेरी जिंदगी का मिशन है, इसी भावना के अनुरूप प्रदेश में लगातार विकास की गतिविधियां जनता को समर्पित की जा रही हैं। शहडोल के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शहडोल railway station पर आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकायों और पंचायतों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।