मुख्यमंत्री ने किया स्वच्छता सेवा अभियान का शुभारंभ, जिले की 101 ग्राम पंचायतों ने कचरा प्रबंधन के एमओयू पर किए हस्ताक्षर

पीएम के जन्मदिन पर स्वच्छता सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ, 101 ग्राम पंचायतों के कचरा प्रबंधन का एमओयू हुआ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 17 सितंबर को जन्मदिन रहा। इस दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव को रीवा के त्योंथर अंतर्गत चाघाट में स्वच्छता सेवा अभिया की शुरुआत करनी थी। बारिश के कारण वह शामिल नहीं हो पाए तो वर्चुअली जुड़े और अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम ने 101 ग्राम पंचायतों में स्व सहायता समूहों और ग्राम पंचायतों के बीच कचरा के संग्रहण और प्रबंधन का एमओयू पर हस्ताक्षर कराए गए।

रीवा। पूरे प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। रीवा का जिला स्तरीय समारोह त्योंथर विधानसभा के चाकघाट में मण्डी परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। भारी वर्षा तथा विपरीत मौसम के कारण मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जबलपुर से वर्चुअली जुड़कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रीवा जिले की 101 ग्राम पंचायतों में स्वसहायता समूहों तथा ग्राम पंचायत के बीच कचरे के संग्रहण और प्रबंधन के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 500 से अधिक सफाई कर्मियों और स्वच्छताग्रहियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित अपार जन समुदाय को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने समग्र स्वच्छता अभियान चलाकर हर शहर, हर गांव को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है। हम सब इस अभियान से जुड़कर अपने नगर और शहर को साफ-सुथरा बनाकर प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के सपने को साकार बनाने में योगदान दें। समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी आमजनता को संबोधित किया। समारोह में विधायक त्योंथर  सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। भारी वर्षा के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ।
-------------------
33.68 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम ने किया
 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा जिले के चाकघाट में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वर्चुअल माध्यम से 33 करोड़ 68 लाख 30 हजार रुपए के 13 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में केन्द्रीय जेल रीवा में 12 नग बैरक लागत 12 करोड़ एक लाख 50 हजार रुपए, उप जेल त्योंथर में बैरक निर्माण 93 लाख 80 हजार रुपए तथा नगर परिषद चाकघाट में दो करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से अमृत-2 योजना से बन रही नलजल योजना तथा टमस नदी के किनारे 7 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण की 5 सड़कों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने देवगांव से पुरवा 3.48 करोड़, रीवा-सेमरिया रोड से बम्हौरी 43 लाख, रीवा-सिरमौर रोड से गरगन टोला 52 लाख, रीवा-मनकहरी रोड से हरिहरपुर 29 लाख एवं दुआरी मोड़ से सच्चा नगर होते हुए रेलवे स्टेशन तक 88 लाख रुपए का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा चौखण्डी कुठिला मार्ग में निर्मित एक करोड़ 79 लाख की लागत के पुल तथा बेदगवां से डोढिय़ा मार्ग में निर्मित दो करोड़ 73 लाख की लागत के पुल का लोकार्पण किया। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की चार करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से निर्मित 13 गौशालाओं का भी लोकार्पण किया गया।