मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा, जानिए कब पहुंचेंगे रीवा और किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 अगस्त को अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। श्री चौहान प्रात: 11.10 बजे अनूपपुर जिले के पोडी हेलीपैड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 12.10 बजे कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क पहुंचकर विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके रीवा के जनदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा, जानिए कब पहुंचेंगे रीवा और किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
cm ki file photo

रीवा। इसके बाद मुख्यमंत्री विकास रथ पर सवार होकर जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के विभिन्न वर्गों तथा आमजनों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कॉलेज चौराहे में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों तथा विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री खिलाडिय़ों, व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों भूतपूर्व सैनिकों, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जनदर्शन के दौरान भेंट करेंगे। जनदर्शन के दौरान सरपंच संघ, रोजगार सहायक संघ, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ, आशा कार्यकर्ताओं तथा खिलाडिय़ों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों तथा लाड़ली बहना सेना से भी संवाद करेंगी। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के रथ के आगे लाड़ली बहना सेना चलेगी। जनदर्शन का कार्यक्रम का समापन अस्पताल चौराहे में होगा। अस्पताल चौराहा में मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके जनदर्शन का समापन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एसएएफ मैदान पहुंचकर लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 153 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि जारी करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण करेंगे। समारोह की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.10 बजे एसएएफ ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर द्वारा सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।