समोसा खिलाने का बच्चे को दिया झांसा और अपहरणकर ले गया यूपी

सोहागी थाना क्षेत्र के चंदई गांव से एक बच्चे का अपहरण हो गया। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनाका खिंच गया। पुलिस महकमा भी सकते में आ गया। एसपी के निर्देश पर तत्काल ही स्थानीय लोगों को जांच में लगाया गया, जिसमें कुछ घंटे बाद ही बच्चे को यूपी के शंकरगढ़ से बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

समोसा खिलाने का बच्चे को दिया झांसा और अपहरणकर ले गया यूपी
File photo

चंदई गांव से बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अपहृत को यूपी के शंकरगढ़ से किया बरामद

रीवा। जानकारी के अनुसार सोहागी थाना क्षेत्र के चंदई गांव में आरोपी छोटू उर्फ कमलाकर आदिवासी पुत्र सुरेश आदिवासी निवासी जूही थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज उ.प्र. आया हुआ था। गुरुवार की रात आरोपी गांव पहुंचा जो एक रिश्तेदार के घर में वैवाहिक आयोजन की चर्चा करने के नाम पर रुका हुआ था। सुबह आरोपी गांव के ही एक 9 वर्षीय बच्चे को समोसा खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। काफी देर तक जब बच्चे का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसे पूरे गांव में ढूंढने का प्रयास किया। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर तीन बजे वे सोहागी थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराये। पुलिस ने तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी उदित मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई। रात में पुलिस टीम उसके घर जूही थाना शंकरगढ़ पहुंची जहां बच्चा सकुशल बरामद हो गया। बच्चे को आरोपी सहित पुलिस लेकर थाने आ गई। बच्चे से जानकारी लेने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। रविवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।