नामी स्कूलों की बसों में बच्चों की जा सकती थी जान, लगा जुर्माना
आरटीओ ने शनिवार को अभियान चलाया। स्कूल बसों की सघन जांच की। तीन स्कूलों की बसों में पर्याप्त इंतजाम नहीं मिले। इन्हें जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई है।
रीवा।
नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। स्कूलें संचालित होने लगी है। बच्चों को घर लाने और ले जाने के लिए स्कूली वाहनों ने नियम तोडऩा भी शुरू कर दिया है। रीवा में कई स्कूली वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुकी है। बसें भी इससे अछूती नहीं रह गई है। यही वजह है कि परिवहन विभाग ने स्कूली बसों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया। स्कूलों तक पहुंच कर कागजों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा सड़कों पर भी इनकी रोक कर जांच की गई। बसों का परिमिट, फिटनेस, बीमा, फास्ट एड बॉक्स, आपातकालीन द्वार आदि का निरीक्षण किया गया। सिरमौर जवा मार्ग में जांच के दौरान आरोग्य पब्लिक स्कूल, डे जी पब्लिक स्कूल पहुंच कर बसों की जांच की गई। जांच के दौरान अलग अलग स्कूलों की तीन बसें असुरक्षित मिली। इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।