40 घंटे बाद बीहर नदी में मिला बालक का शव

शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिमूर्ति नगर ढेकहा से घर से पिता के साथ बीहर नदी में नहाने गए बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पिता बालक को नदी के किनारे बैठाकर शौच के लिए चला गया, तभी बालक नदी में डूब गया था। घटना के 40 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे मासूम बालक का शव परिजनों को घटना स्थल से 40 सौ मीटर दूर मिला। परिजनों ने बालक की गुमशुदगी की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई थी ।

40 घंटे बाद बीहर नदी में मिला बालक का शव
File photo

रीवा। जानकारी के बाद पुलिस ने गुरुवार को बालक की दिनभर गोताखोरों की मदद से नदी में सर्चिंग करवाई, पानी अधिक होने के चलते व तेज बहाव के कारण बालक का पता नहीं लग सका था। शुक्रवार की सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद सुबह करीब 9 बजे मासूम की बॉडी मिल गई।  जानकारी के मुताबिक कार्तिक माझी पिता मनीष माझी 4 वर्ष अपने पिता के साथ बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बीहर नदी गया था। बालक को नदी के किनारे बैठाकर पिता कुछ ही दूरी पर शौच क्रिया के लिए चले गए। जब वे वापस आए तो बालक वहां पर नहीं था। इसके बाद से मासूम बालक की तलाश परिजन कर रहे थे। शुक्रवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
०००००००००००००००००
अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत
 रीवा। शहर के सिविलि लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजू धर्मशाला के पास शुक्रवार की अलसुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रामबिहारी गुप्ता पिता रामवतार गुप्ता 85 वर्ष निवासी गोलपार्क पुराना बस स्टैण्ड रोजाना की तरह सुबह 4 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। परिजनों को आसपास के लोगों ने सुबह 5 बजे सूचना दी कि वृद्ध को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी है। आनन फानन में परिजन बैजू धर्मशाला के पास पहुंचे जहां से वृद्ध को  गंभीर अवस्था में लेकर संजय गांधी अस्पताल आए लेकिन उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। पंचनामा पीएम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं पुलिस मर्ग कायम कर पूरी घटना की विवेचना में जुटी हुई है।
००००००००००००००००००
आधा सैकड़ा साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को ट्रैफिक पुलिस ने किया नष्ट
वाहनों में प्रेशर हार्न और मॉडीफाई साइलेंसर पर  प्रतिबंध है, इसके बावजूद कई बाइक सवार अपने वाहन में प्रेशर हॉर्न लगवाए हुए हैं। इसके साथ मॉडीफाई साइलेंसर भी वाहनों में लगे मिल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दिनों ऐसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए हार्न और मॉडीफाई साइलेंसर जब्त किए थे, जो ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने यातायात थाना के सामने ऐसे साइंलेंसरों पर रोलर चलवाकर उन्हें नष्ट करा दिया । कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
-----------------