चोरहटा हवाई अड्डा का यहां से होगा इंट्रेस, रीवा वालों के लिए लंबा होगा रास्ता

चोरहटा हवाई अडड का मुख्य प्रवेश द्वार रिंग रोड की तरफ होगा। रिंग रोड तक मुख्य मार्ग बनाया जाएगा। रीवा वालों को हवाई अड्डा तक पहुंचने के लिए घूमकर जाना होगा। सीधी, सतना के लोगों को सहूलियत देने इंट्रेग गेट बदल दिया गया है। मुख्य मार्ग निर्माण के लिए प्रशासन फिर 26 एकड़ जमीन के भूअधिग्रहण की तैयारी में है।

चोरहटा हवाई अड्डा का यहां से होगा इंट्रेस, रीवा वालों के लिए लंबा होगा रास्ता
file photo

रिंग रोड से जोड़ा जाएगा हवाई अड्डा, सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की है तैयारी
रीवा। ज्ञात हो कि चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार किया जा रहा है। चोरहटा हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। इसका काम तेज गति से जारी है। करीब 1800 मीटर हवाई पट्टी बन कर तैयार हो गई है। जल्द ही यहां फ्लाई शुरू करने की तैयारी है। इस हवाई पट्टी तक पहुंचने के लिए अब तक मुख्य प्रवेश द्वार चोरहटा की तरफ से ही बना हुआ था। अब इसमें बदला करने की तैयारी है। विस्तार के साथ ही चोरहटा हवाई अड्डा का इंट्रेस भी बदल जाएगा। रीवा में रिंग रोड फेज टू भी बन रहा है। इसी रिंग रोड से चोरहटा हवाई अड्डा को जोड़ा जाना है। रिंग रोड फेज टू से ही इसका इंट्रेंस रखा जाएगा। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
26 एकड़ सड़क के लिए जमीन ली जाएगी
सूत्रों की मानें तो चोरहटा हवाई अड्डा तक पहुंचने के लिए दूसरी तरफ से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। प्रवेश द्वार तक पहुंचने के लिए रिंग रोड फेज टू से एक सड़क बनाकर जोड़ी जाएगी। इस सड़क के लिए करीब 26 एकड़ भूमि का अधिग्रहण प्रशासन करेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। उमरी और पैपखरा गांव की जमीनों का अधिग्रहण करने की तैयारी है। चोरहटा हवाई अड्डा से रिंग रोड फेज टू तक करीब 1 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं सड़क की चौड़ी 30 मीटर के करीब होगी।
रीवा वालों को लंबा घुमाव पड़ेगा
चोरहटा हवाई अड्डा तक पहुंचने के लिए रीवा वालों को अब थोड़ा ज्यादा घूमना पड़ेगा। हवाई अड्डा के गेट में परिवर्तन सीधी और सतना के लोगों को देखते हुए किया गया है। सतना और सीधी के लोगों के यहां पहुंचने के लिए रिंग रोड फेज टू सबसे आसान रास्ता होगा। बाहर से ही यहां तक लोग पहुंच जाएंगे। वहीं रीवा वालों को जरूर थोड़ी घूमकर यहां पहुंचना पड़ेगा। चार किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा।
काम तेजी से चल रहा है
रनवे का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सड़क निर्माण, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी जनवरी माह तक पूरा होने की उम्मीद है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। टर्मिनल भवन तथा सड़क निर्माण भी 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट में 1800 मीटर रनवे का कार्य पूरा हो गया है। इसके शोल्डर का निर्माण कार्य जारी है।