मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सजा शहर, हर 10 कदम में बना मंच देंखे तस्वीर

आज मुख्यमंत्री रीवा आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए शहर में भव्य स्वागत की तैयारी है। पूरा शहर सजाया गया है। हर 10 कदम पर मंच सजाया गया है। इन मंच पर विभाग के कर्मचारी और हितग्राहियों को तैनात किया गयाहै। इन मंच से मुख्यमंत्री के रोड शो का स्वागत किया जाएगा। देर रात तक तैयारियों में कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी लगे हुए थे। हर मंच पर अलग अलग हितग्राहियों के लिए बनाया गया हैं। इसी मंच से संवाद भी करेंगे।

स्कॉन संगठन करेगा भजन कीर्तन का आयोजन मंच
6 / 6

6. स्कॉन संगठन करेगा भजन कीर्तन का आयोजन मंच

Previous